Uncategorized

समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् बिलासपुर ने किया नि:शुल्क मास्क व सेनिटाइजर वितरण

 

समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् बिलासपुर ने किया नि:शुल्क मास्क व सेनिटाइजर वितरण

 

बिलासपुर : समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् – बिलासपुर” के तत्वाधान् में दिनांक – 8 जून को सुबह 10 बजे श्री नंदीश्वर महादेव परिसर, नूतन चौक, सरकंडा में पूरे देश में लगभग 75 दिनों के पश्चात् केन्द्र सरकार के आदेशानुसार नियम व शर्तों के साथ समस्त श्रद्धालुजनों के दर्शनार्थ मंदिर सहित सभी धार्मिक स्थलों के कपाट खुलने के उपलक्ष्य में वर्तमान में व्याप्त भयावह महामारी ‘कोरोना’ से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की ‘कोविड-19″ से सुरक्षा व इससे जागरूक करने के ध्येय से नि:शुल्क ‘मास्क’ एवं ‘सेनिटाइजर’ वितरण किया गया..

समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् छत्तीसगढ़ की प्रदेश महासचिव डॉ. श्रीमती गीता तिवारी व प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती शशि द्विवेदी ने बताया कि श्रद्धालुओं को ‘मास्क’ एवं ‘सेनिटाइजर’ वितरण करने के साथ-साथ इस विश्वव्यापी भयावह महामारी से शीघ्र निवारण की कामना हेतु संगठन परिवार की ओर से श्री नंदीश्वर महादेव से कामना की गई.. साथ ही आगन्तुक श्रद्धालुओं के साथ-साथ जरूरतमंद राहगीरों को भी नि:शुल्क ‘मास्क’ एवं ‘सेनिटाइजर’ प्रदान किया गया..*

समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् बिलासपुर की जिलाध्यक्ष श्रीमणी विभा पाण्डेय एवं जिला संयोजक श्रीमती सविता पाण्डेय ने कहा कि समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ का उद्देश्य केवल ब्राह्मण समाज की सेवा या हितों की रक्षा करना ही नहीं अपितु सनातन धर्म के सभी वर्ण के जरूरतमंद लोगों की यथासंभव सहयोग व मदद करना है..

समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् बिलासपुर की जिला सचिव श्रीमती अल्का पाण्डेय व जिला उपाध्यक्ष श्रीमती माया दुबे ने बताया कि संगठन 20 सूत्रीय उद्देश्यों को लेकर कार्य कर रही है.. जिसके तहत् संगठन भविष्य में भी आवश्यकतानुरूप इस प्रकार के धर्म व सेवाकार्य अनवरत् करते रहेगा..

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् बिलासपुर की सह-सचिव श्रीमती वंदना शर्मा, सरकंडा से पार्षद श्रीमती पुष्पा तिवारी, श्रीमती सुषमा पाठक, श्रीमती पुनीता दुबे, श्रीमती पुष्पा दुबे, श्रीमती सरिता तिवारी, श्रीमती सरला उपाध्याय, श्रीमती संगीता तिवारी, श्रीमती सीमा पाण्डेय, श्रीमती विनीता पाण्डेय सहित समग्र ब्राह्मण युवा परिषद् बिलासपुर के जिलाध्यक्ष पं. निखिल तिवारी एवं जिला सचिव पं. शिवम अवस्थी का विशेष योगदान रहा..

Related Articles

Back to top button