Uncategorized

जिला पंचायत सीईओ ने किया मर्दापोटी क्षेत्र के विकास कार्यो का निरीक्षण!

कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

जिला पंचायत सीईओ ने किया मर्दापोटी क्षेत्र के विकास कार्यो का निरीक्षण!

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे ने आज ग्राम पंचायत मर्दापोटी, इर्रादाह, इच्छापुर व नवागांव-भावगीर के विभिन्न विकास कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत मर्दापोटी में मनरेगा के तहत संचालित तालाब

 

गहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया, वहां मनरेगा श्रमिको से मजदूरी भुगतान तथा मर्दापोटी में संचालित योजनाओ व विकास कार्यो के सम्बंध में जानकारी लिया, साथ ही मनरेगा कार्यस्थल में बैंक सखी, ममता कांगे जो प्रतिदिन 60 से 70 हजार भुगतान कर रही है, उसका हौसला बढ़ाया।
सीईओ डॉ. कन्नौजे ने स्वंय मनरेगा श्रमिको के साथ गोदी खोदकर व फावड़ा चलाकर मनेरगा मजदूरो को रोजगार गारण्टी में कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। उनके द्वारा मनरेगा श्रमिको को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शासन के गाईड लाईन अनुसार 12 बिन्दुओ के उपाय का शपथ दिलाया गया, मर्दापोटी के सरपंच श्रीमती गीता गावड़े तथा पूर्व जनपद सदस्य राजेश भास्कर से गांव की समस्या के सम्बंध में जानकारी लिया और वनोपज संग्रहण को बढ़ाये जाने के सम्बंध में कार्यायोजना बनाये जाने चर्चा किया। उन्होंने ग्राम ईरादाह में निर्माणाधीन नवीन ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण किया तथा सम्बंधित सरपंच व सचिव को 30 सितम्बर तक ग्राम पंचायत भवन को गुणवत्तापूर्ण कार्य कर पूर्ण करने के निर्देश दिये। ग्राम इच्छापुर तथा नवागांव भावगीर के गोठान व चारागाह का भी निरीक्षण किया गया तथा गोठानो समूह द्वारा बनाये जा रहे वर्मी कम्पोस्ट खाद का निरीक्षण किया। इच्छापुर गोठान से लगे तालाब को गांव वालो द्वारा गहरीकरण की मांग किये जाने पर तकनीकी सहायक को तालाब गहरीकरण का प्रस्ताव अविलंब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान मर्दापोटी के सरपंच, डीएमएम बिहान तिवारी व एपीओ नरेगा मौजूद थे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button