Uncategorized

कबीरधाम जिले में प्रवासी गर्भवती महिलाओं के लिए बनेगा क्वांरेटीन सेंटर

कबीरधाम जिले में प्रवासी गर्भवती महिलाओं के लिए बनेगा क्वांरेटीन सेंटरसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

कवर्धा,  कबीरधाम जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए प्रवासी गर्भवती महिलाओं और उनके पति को पॉलिटेक्निक कॉलेज महराजपुर में कवांरेटीन किया जाएगा। इससे पहले गर्भवती महिलाओं को कन्या शिक्षा परिसर में क्वांरेटीन किया जाता था। कन्या शिक्षा परिसर को अब कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टि से पॉलिटेक्निक कॉलेज को गर्भवती महिलाओं के लिए कवांरेटीन सेंटर बनाया जाएगा।

 


कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने कन्या शिक्षा परिसर का निरीक्षण करते हुए कवर्धा एसडीएम श्री विपुल गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को नए प्रवासी गर्भवती महिलाओं तथा उनके पति को पॉलिटेक्निक कॉलेज में कवांरेटीन करने निर्देश दिए है। एसडीएम श्री विपुल गुप्ता ने बताया कि कन्या शिक्षा परिसर में जिन गर्भवती

 

महिलाओं को कवांरेटीन किया गया था जो 14 दिन के कवांरेटीन की सीमा पूरा कर लिया है। ऐसे गर्भवती महिलाओं को स्वास्थय परीक्षण के बाद उनकी छुट्टी कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती नीलू घृतलहरे ने बताया कि सभी गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है। गर्भवती महिलाओं को अतिरिक्त पोषण आहार कीट तथा चिकित्सा परामर्श के अनुसार जीवन रक्षक दवाईयां भी उपलब्ध कराई गई है। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button