सुप्रीम कोर्ट पहुंचा प्रेग्नेंट हथिनी की मौत का मामला, CBI या SIT जांच की मांग | kerala pregnant elephant death plea filed in supreme court seeks cbi sit probe | nation – News in Hindi

बीते दिनों केरल के पलक्कड़ जिले में एक प्रेग्नेंट हथिनी (Pregnant Elephant) की पशु दुर्व्यवहार के सबसे क्रूर रूप का सामना करने के बाद पिछले बुधवार को उसकी मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि हथिनी ने एक अनानास खाया था, जिसमें बहुत से पटाखे भरे हुए थे. कथित तौर पर उसे वो अनानास वहां के कुछ लोगों द्वारा दिया गया था.
याचिका में क्या कहा गया है?
न्यूज़ एजेंसी PTI की खबर के मुताबिक, याचिका में कहा गया कि जिस तरह प्रेग्नेंट हथिनी की पटाखे से भरे अनानास को खाने से मौत हुई है, वो भयानक, दुखद, क्रूर और अमानवीय कृत्य है. लिहाजा सुप्रीम कोर्ट को इसमें फौरन दखल देना चाहिए.याचिका में कहा गया कि यह घटना अपनी तरह की पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी इसी तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें केरल के कोल्लम जिले में अप्रैल 2020 में एक और हथिनी की मौत हो गई थी.
केंद्र सरकार ने मांगी है डिटेल रिपोर्ट
केंद्र सरकार ने संज्ञान लिया है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने केरल सरकार से इस मामले में डिटेल रिपोर्ट मांगी है. वहीं, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने हथिनी की मौत के मामले में जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
अब तक चार लोग गिरफ्तार
इस घटना में पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से तीन लोग संदिग्ध हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
खाने की तलाश में जंगल से पास के गांव में आ गई थी
दरअसल, ये गर्भवती हथिनी खाने की तलाश में भटकते हुए 25 मई को जंगल से पास के गांव में आ गई थी. गर्भवती होने के कारण उसे अपने बच्चे के लिए खाने की जरूरत थी, उसी समय कुछ लोगों ने उसे अनानास खिला दिया. खाते ही उसके मुंह में विस्फोट हुआ, जिस कारण उसका जबड़ा बुरी तरह से फट गया और उसके दांत भी टूट गए.
दर्द से तड़प रही हथिनी को जब कुछ समझ नहीं आया, तो वह वेलियार नदी में जा खड़ी हुई. अपने दर्द को कम करने के लिए वह पूरे समय बस बार-बार पानी पीती रही.
तीन दिन खड़ी रही नदी में
हथिनी का दर्द इतना था कि वह तीन दिन तक नदी में सूंढ़ डालकर खड़ी रही. आखिर वह जिंदगी की जंग हार ही गई और उसकी मौत हो गई. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार इसकी उम्र 14-15 साल थी.
अधिकारियों ने बताया कि समय पर उस तक मदद नहीं पहुंचाई जा सकी. हथिनी की जानकारी मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी उसे रेस्क्यू करने पहुंचे. लेकिन वो पानी से बाहर नहीं आई और शनिवार को उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें : केरल में प्रेग्नेंट हथिनी की मौत के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई FIR