Uncategorized

कोरोना से बचने गए क्वारेटाइन सेंटर में गए लोगो की अवस्थाओ के कारण मौत

गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी की रिपोर्टसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

कोरोना से बचने गए क्वारेटाइन सेंटर में गए लोगो की अवस्थाओ के कारण मौत
दस दिन में जिले क्वारेटाइन सेंटर में दो लोगो की मौत
विधायक पुजारी ने राज्य सरकार पर ,लगाया बदइंतजामी का आरोप

गरियाबंद – जिल के क्वारेटाइन संेटर में हो रही लोगो की मौत को लेकर बिन्द्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर क्वारेटाइन सेंटर मंे बदइंतजामी का आरोप लगाया है। उन्होने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राज्य की कांगे्रस सरकार क्वारेटाइन सेंटर मंे समुचित व्यवस्था करने में नाकाम रही है। जिसके चलते गरियाबंद जिले में दस दिन के भीतर क्वारेटाइन सेंटर में दो लोगो की मौत हो गई है। 28 मई को जिले के मैनपुर ब्लाक के धारनीधोड़ा के क्वारेटाइन सेंटर मे अवस्था के चलते एक गर्भवती महिला की मौत हुई इसके बाद रविवार को ब्लाक के ही गोहरापदर क्वारेटाइन सेंटर में एक युवक ने फासी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उन्होने कहा कि अव्यवस्था के चलते हुई इन मौत के लिए कांग्रेस सरकार और उसका निकम्मा प्रशासन जिम्मेदार है।

पुजारी ने कहा कि प्रदेश सरकार की विफलता की हद हो गई है। प्रदेशभर के क्वारेटाइन सेंटर में बदइंतजाम है। लेकिन बेहतर इंतजाम करने की दिशा में कोई पहल नही की जा रही है। जब प्रदेश में कोरोना के मामले कम तो थे मुख्यमंत्री जी अपने सभी 13 मंत्रियो के साथ मिलकर खुद को कोरोना योध्दाओ के रूप में प्रदर्शित कर रहे थे ओर अपनी पीठ थपथपा रहे थे। आज जब मामले बढ रहे है तो सभी योध्दा गायब है। जनता को मरने के लिए छोड़ दिया है। आलम यह है कि कांग्रेस सरकार के मंत्री, प्रशासनिक नुमाईदे और कांग्रेस नेता पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करना भी जरूरी नही समझ रहे है। 

बिन्द्रानवागढ विधायक पुजारी ने कहा कि आज स्थिती ये है लोग छोटी-छोटी बीमारी का इलाज भी नही करा पा रहे है। देवभोग क्षेत्र में लोगो का समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था नही मिल रही है। उन्होने राज्य सरकार को चेताते हुए कहा कि यदी समय रहते व्यवस्था में सुधार नही किया गया तो पूरे क्षेत्र की जनता के साथ अग्र आंदोलन करेंगे। उन्होने सरकार को सुझाव भी दिया कि राज्य सरकार देवभोग में स्वास्थ सुविधा बढ़ाते हुए यहां जल्द से जल्द सिविल अस्पताल एवं ब्लड बैंक की स्थापना करे। जिसकी व्यवस्था पूर्व मुख्यमंत्री डाँ.रमन सिह सरकार अपने अंतिम बजट मे किया था।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button