छत्तीसगढ़

बहुजन साहित्य को जन-जन तक पहुँचाने वाले वरिष्ठ साहित्यकार व सम्यक प्रकाशन के संपादक शांतिस्वरूप बौद्ध जी नहीं रहे*

*बहुजन साहित्य को जन-जन तक पहुँचाने वाले वरिष्ठ साहित्यकार व सम्यक प्रकाशन के संपादक शांतिस्वरूप बौद्ध जी नहीं रहे*

रिपोर्ट कान्हा तिवारी जांजगीरसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-बहुजन आंदोलन के मजबूत आधार स्तंभ, प्रखर विद्वान, विश्व प्रसिद्ध चित्रकार, कवि ,लेखक, विचारक ओजस्वी वक्ता एवं बहुजन महापुरुषों की विचारधारा को साहित्य के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने वाले सम्यक प्रकाशन के संस्थापक
*बौद्धाचार्य शांतिस्वरूप बौद्ध जी*
का आकस्मिक देहावसान हो गया।
यह खबर सुनकर पामगढ़ के कर्मचारीयो मे गहरा दुख व्याप्त है बौद्धाचार्य जी का जाना बहुजन आंदोलन के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसकी पूर्ति कभी नहीं की जा सकती।
अप्रैल 2017 व 2018 में विश्वरत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जयंती कार्यक्रम पामगढ़ में वक्ता के रूप में आने के लिए दूरभाष के माध्यम से हमारे द्वारा निवेदन किया गया और हमारा आतिथ्य स्वीकार कर आपने हमें आतिथ्य का अवसर प्रदान किया। यह पल हम छत्तीसगढ़ व पामगढ़वासियों के लिए गौरवान्वित करने वाला पल रहा कि आपका आगमन पामगढ़ की धरती पर हुआ और आपका मार्गदर्शन एवं सानिध्य हमें मिला।
आपने यहां आकर बहुजन आंदोलन को धार दिया, जो निरंतर गतिमान है। आप हमेशा हम सबका मार्गदर्शन करते रहें हैं।छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर व पामगढ़ से आत्मीय जुड़ाव रहा है।
आपका हम सबसे पुत्रवत स्नेह रहा है, आपके द्वारा दिये गए स्नेह व प्यार को हम कभी नहीं भूला पाएंगे।
इस दुखद घडी मे एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी अधिकारी कर्मचारीयो ने बौद्धाचार्य शांतिस्वरूप बौद्ध जी को हृदयभाव से भावभीनी आदरांजलि अर्पित किया साथ ही तथागत भगवान बुद्ध से प्रार्थना करते हैं कि वह शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
हम विश्वास दिलाते हैं कि बौद्धाचार्य जी के बताए मार्गो में खासकर बाबा साहब के मिशन के प्रति ईमानदार रहें को अपनाने व व्यवहार में लाने का हम हमेशा प्रयास करेंगे।यही आपको सच्ची आदरांजलि होगी। इस दुखद अवसर पर लक्ष्मण प्रसाद दिनकर जी ,रामकुमार डाहिरे जी,प्रदीप लहरे जी, मनमोहन अनंत जी, पितांबर लहरे जी ,घनश्याम बघेल जी, धन सहाय लहरे जी, अश्वनी रात्रे जी ,कमल निराला जी ,विजय केशी जी,अमृत भार्गव जी,संजय कुर्रे जी, प्रसन्न जी ,धर्मेंद्र कुर्रे जी,रोहित खरे जी, ज्योति सिंह बर्मन जी ,पौगराम टंडन जी, कुंजल कंवर जी,आनंद सिदार जी,कृष्णा रात्रे जी,भानेश्वर डहरिया जी,गनपत दिनकरजी,मुकेश खूंटे जी,रोशन खरे जी,नरेश लहरे जी

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button