Uncategorized

विगत दिनों पांडुका में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू के निर्देशक में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सरपंचों और उपसरपंचो का बैठक आयोजित किया गया

ब्रेकिंग न्यूज़ गरियाबंद

पांडुका को विकासखंड की दर्जा दी जाय:
श्रीमती लक्ष्मी साहूसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

विगत दिनों पांडुका में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू के निर्देशक में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सरपंचों और उपसरपंचो का बैठक आयोजित किया गया।

जिसमे सभी ने अपने अपने विचार के साथ पंचायतों की समस्या रखी। सभी पांडुका पंचायत, क्षेत्र करीब 22पंचायतों का और धमतरी जिला के प्रमुख व्यापारी केंद्र बिंदु है । पांडुका आश्रित 22 ग्राम पंचायत क्षेत्र हमेशा से ही विकास और जरूरी संसाधनों के विषय में हमेशा उपेक्षित रहा ।सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों ने एकमत होकर मांगे श्रीमती साहू के माध्यम से मुख्यमंत्री जी से की है जिसमें प्रमुख रूप से मांगे श्रीमती साहू के माध्यम से मुख्यमंत्री जी से की है जिसमें प्रमुख रुप *1 पांडुका को पूर्ण विकास खंड का दर्जा,2 ग्राम पंचायत पांडुका में महाविद्यालय की स्थापना,3 जिला सहकारी संस्था पांडुका में बैंक शाखा की स्थापना,4, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडुका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जावे * । श्रीमती लक्ष्मी साहू ने सभी को आश्वासन दिया है कि निराकरण प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी मिलकर निराकरण करवाएंगे।
इस अवसर पर जनपद पंचायत सदस्य रजनी चौरे , सरपंचगण सर्वश्री डिलेश्वर ठाकुर पांडुका, राजेश्वरी दीवान रजनकटा, रामाधीन ध्रुव अतरमरा , घनश्याम ध्रुव कुगदा, धीरज ध्रुव गाड़ाघाट, दयावती दीवान पोड़, लुमेश कंवर कुरूद, उपसरपंचगण सर्वश्री भवानी शंकर सोनी, पांडुका , चूड़ामणि साहू सरकड़ा ,प्रहलाद साहू , कुरूद , बुलाकी साहू पोड़, तपेश्वर साहू घटकर्रा, लक्ष्मी नाग रजनकटा, वासुदेव धुर्व मुरमुरा, किशोर साहू कुगदा सहित सभी सरपंच और उपसरपंच उपस्थित थे।
रिपोर्टर भूपेंद्र गोस्वामी

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button