सभी दुकानों को खुलवाने व्यापारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-सभी दुकानों को खुलवाने व्यापारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कल से खुलेंगी सभी दुकाने-डोंगरगढ़- कोरोना महामारी के चलते दो माह से बंद दुकानों ने व्यापारियों की अर्थव्यवस्था को हिला कर रख दिया है जिसके चलते व्यापारियों में आक्रोश पनपने लगा है। जिसे देखते हुए आज शाम 4 बजे व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम अविनाश भोई से मुलाकात की और सभी प्रकार की दुकानों को खोलने के लिए ज्ञापन सौंपा। लाकडाउन को पूरा दो माह होने के साथ ही चैम्बर ऑफ कॉमर्स की डोंगरगढ़ इकाई के व्यापारी एवं आम जनता में बंद को लेकर विरोध के स्वर उठने लगे हैं वही रोजमर्रा के कार्य कर अपने जीवकोपार्जन करने वाले लोगो मे बंद को लेकर तहसीलदार अविनश ठाकुर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और बताया कि पिछले तीन माह से व्यापार बंद चल रहा हैं शहर के 90% से भी अधिक व्यापारी अपना व्यापार बन्द कर बैठे हैं जिसमें सभी को भारी आर्थिक क्षति हो रही हैं।साथ ही छोटे व्यापारियों को अपना परिवार पालन भी मुश्किल हो रहा है। वही इस ओर विचार करते हुए एसडीएम अविनाश भोई ने 8 जून सोमवार से सभी प्रकार की दुकानों को खोलने का आदेश दिया तथा अनुरोध किया कि वे शासन के समस्त निर्देशो का पालन करते हुए अपना व्यापार करें।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100