मैंनेजर के खाने की थाली देख गुस्से में आया स्टाफ, कर दिया डबल मर्डर-Waiter Kills Restaurant Manager For Giving Him not any testy Meal | nation – News in Hindi
सांकेतिक तस्वीर
Double Murder: पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी कल्लू यादव को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया और उसने 30 मई को कथित रूप से हत्या को अंजाम दिया था
टंकी में मिली लाश
अधिकारी ने बताया कि हरीश शेट्टी (42) और नरेश पंडित (53) का शव शुक्रवार को मीरा रोड स्थित साबरी रेस्तरां सह बार की पानी की टंकी से बरामद हुआ था.उन्होंने बताया कि शेट्टी रेस्तरां में मैनेजर का काम करता था जबकि पंडित सफाईकर्मी था. अधिकारी ने बताया, ‘पीड़ितों के शरीर पर जख्म के कई निशान थे. जांच के दौरान पता चला कि अपराध के बाद यादव पुणे के रेस्तरां में काम करने लगा था.’
खराब खाने चक्कर में मर्डरउन्होंने बताया कि पुलिस टीम पुणे पहुंची और शुक्रवार को पार्वती इलाके से गिरफ्तार किया. अधिकारी ने बताया, ‘पूछताछ के दौरान यादव ने दोनों की हत्या का अपराध स्वीकार कर लिया है. उसने बताया कि मैनेजर खुद स्वादिष्ट खाना खाता था जबकि उसे खराब खाना देता था. इससे वह परेशान हो गया था और इसलिए शेट्टी और पंडित को रास्ते से हटाने का फैसला किया.’
ऐसे किया हमला
ठाणे ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा के निरीक्षक वेंकट अंधले ने बताया, ‘इसके बाद उसने सोते हुए दोनों पर कुदाल से हमला किया और उनके शवों को रेस्तरा की ही टंकी में डाल दिया.’उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच के दौरान पता चला कि आरोपी वर्ष 2013 में कोलकाता में हुई हत्या के मामले में आरोपी था और जेल में कैद था.
https://www.youtube.com/watch?v=CQn52IZiEnY
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तानी टीवी के होस्ट का दावा- सिंथिया के साथ सेक्स करना चाहते थे इमरान खान
इन राज्यों के किसानों को फ्री में किराये पर मिल रहा ट्रैक्टर, ऐसे उठाएं फायदा
First published: June 7, 2020, 2:17 PM IST