ग्राम नगोई ढ़नढ़न के पास सड़क दुर्घटना में कल हुई मृत्यु में आज सरकंडा पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर ली
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG_20200606_134209-1.jpg)
तखतपुर टेकचंद कारड़ासबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
तखतपुर-
ग्राम नगोई ढ़नढ़न के पास सड़क दुर्घटना में कल हुई मृत्यु में आज सरकंडा पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर ली है युवक राजा साहू पदमपुर निवासी बताया जाता है
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार
सरकण्डा पुलिस के मुताबिक तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम नगोई ढनढ़न के पास सड़क दुर्घटना हो गई थी जिसमें युवक गंभीर स्थिति में बिलासपुर सिम्स ले जाया गया था जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया था युवक का शव अज्ञात मानकर मरचुरी में रखवा दिया गया था आज सरकंडा पुलिस को जानकारी मिली कि जिस युवक की मृत्यु हुई है वह जरहागांव थाना अंतर्गत ग्राम पदमपुर निवासी राजा साहू है जो किसी कार्य से बीजा ग्राम की तरफ गया था वापसी में सड़क दुर्घटना हो गई थी जिसमें उसकी मृत्यु हो गई थी पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में ले ली है का शव पाया गया जहां शव को सिम्स लाया गया उसके बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। शव को सिम्स की मरच्यूरी मे रखा गया था युवक की उम्र लगभग 25 वर्ष है पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100