खास खबरछत्तीसगढ़

आज आपके आसपास कहा मिले कोरोना के नए मरीज, पूरी जानकारी

ख़ेमेश्वर पूरी गोस्वामी की खबर सबका संदेश के लिए

छत्तीसगढ़ प्रदेश में 59 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है..आज पाए गए मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है.अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 726 हो गए हैं.

अभी मिले मरीजों में कबीरधाम से 28,रायपुर से 11,दुर्ग से 9,रायगढ़ 3,मुंगेली 2,जशपुर,बेमेतरा और बिलासपुर से 1-1 और बलोदा बाजार से 3 मरीज मिले है.
दुर्ग जिले में आज कोरोना के 9 मरीज मिले हैं। इनकी रिपोर्ट
पॉजिटिव आई है। इनमें से 1 महिला, 8 पुरुष है।
3 दुर्ग शहर से, 1 घुघुवा पाटन से, 2 भिलाई सेक्टर 4 और बैकुंठ नगर से,धमधा से 3 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। प्रशासन की माने तो कई पहले
से होम क्वारंटाइन पर थे। जिनका सैंपल लिया गया था।

बेमेतरा जिला में मिला एक और कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि , अब जिले में एक्टिव मरीज की संख्या 9 हुआ , 29 वर्षीय महिला बेमेतरा ब्लाक के ढोलिया क्वारन्टीन में रह रही थी , कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के लखनऊ से पति से साथ लौटी है । बीते दिनों ही जिले के 10 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर हुए थे डिस्चार्ज । CHMO सतीश शर्मा ने की पुष्टि ।

बलोदा बाजार में रात 9 बजें एम्स रायपुर के जरिए जिला में 3 और नए कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि किया गया है। अभी मिले 3 मरीज बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम धाराशिव का ही है। इस प्रकार आज शनिवार को कुल 17 मरीज़ मिले है। जिला में इस प्रकार कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 99 हो गया है। जिसमें एक्टिव मरीज की संख्या 86 एवं 13 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। अभी मिले तीनों मरीजों को भी बलौदाबाजार कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है।सबका संदेश न्यूज़।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 989 संक्रमित मिले है,जिसमें 259 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।4 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 726 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंताजनक है।

कबीरधाम जिले में फूटा कोरोना बम
एकसाथ 28 कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की पहचान हुई,,
संक्रमित अलग अलग स्थानों से है
कवर्धा कन्या आश्रम 3
ग्राम केसली 8
बिटकुली 3
लोहारा 14
इसमें
11 महिला
17 पुरुष
इसमें 5 बच्चे भी शामिल हैं,

एक्टिव 726 मरीजों में
दुर्ग से 20(एक मृत)
महासमुंद से 51
राजनांदगांव से 50
बालोद से 22
बेमेतरा से 8
धमतरी से 5
कवर्धा से 44
रायपुर से 35 (1 मृत)
बलोदा बाजार से 83
गरियाबंद से 6
बिलासपुर से 72 (1 मृत)
रायगढ़ से 37
कोरबा से 70
जांजगीर चांपा से 39
मुंगेली से 36
सरगुजा से 7
कोरिया से 33
सूरजपुर से 4
बलरामपुर से 9
जशपुर से 75
जगदलपुर से 2 (1 मृत)
गौरेला पेंड्रा मरवाही से 3
कांकेर से 10 है।

Related Articles

Back to top button