छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग निगम आयुक्त ने किया प्रशासनिक हेरफेर, थानसिंह यादव को दिया बाजार विभाग का दायित्व निलंबित राजस्व अधिकारी बंजारे को किया बहाल

DURG ! निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा राजस्व विभाग की प्रशानिक कार्य व्यवस्था के तहत् तत्कालिक तौर पर वर्तमान में आगामी बारिश के समय को ध्यान में रखते हुये शहर की सफाई और स्वास्थ्य समस्या को बेहतर रखने स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता को बाजार विभाग के दायित्व से मुक्त किया गया। वे स्वास्थ्य विभाग के तहत् डेंगू मलेरिया के साथ शहर की साफ-सफाई का कार्य सम्पादन अच्छे से कर सकेगें। बाजार विभाग का भी कार्य सुचारु रुप से सम्पदान हो सके इस दृष्टि से दुर्गेश गुप्ता, राजस्व निरीक्षक को बाजार प्रभारी के समस्त दायित्वों से मुक्त करते हुये थान सिंह यादव सहायक राजस्व निरीक्षक को आगामी आदेश पर्यन्त बाजार प्रभारी का दायित्व सौंप गया ।

इसी तरह से लॉकडाउन अवधि में उच्च अधिकारियों का कॉल रिसीव नहीं करने तथा बिना सक्षम स्वीकृति के मुख्यालय से बाहर रहने के कारण आर0के0 बंजारे राजस्व अधिकारी को कार्यालयीन आदेश के तहत् 14 मई के द्वारा निलंबित कर दिया गया था। निगम आयुक्त के आदेश क्रं0 101 दिनांक 4 जून 2020 के तहत् आर0के0 बंजारे के निलंबन अवधि का वेतन राजसात करते हुये उन्हें निलंबन से बहाल कर दिया गया। वे पूर्व की भांति राजस्व अधिकारी के दायित्वों का निवर्हन करेगें।

Related Articles

Back to top button