पुलिस मित्र गाँव” ”हरियर छाँव” के नाम से आज शहीदों के गांव व अंचल में पर्यावरण दिवस पर वृक्ष रोपण किया ।

ब्रेकिंग न्यूज़ गरियाबंद सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
” पुलिस मित्र गाँव” ”हरियर छाँव” के नाम से आज शहीदों के गांव व अंचल में पर्यावरण दिवस पर वृक्ष रोपण किया ।
छुरा क्षेत्र के शहीदों के गांव कोसमबुड़ा, भैसामुडा, कामराज, सोरिद में निरीक्षक राजेश जगत साथ ही छुरा थाना के पुलिस स्टाफ पहुंचकर शहीद स्मारक के पास बरगदवा व पीपल की पौधा लेकर वृक्ष रोपण किया तथा अंचल गांव में भी महिला समूह, कोटवार, सरपंच ,पंच ,सचिव, तथा छुरा क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में वृक्ष रोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया गया ।
गरियाबंद पुलिस जिले के हर शहीदों के गांव में वह अंचलों में पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने एक योजना बनाई जिसको “पुलिस मित्र गांव” “हरियर छांव” के नाम से जाना जाएगा पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर निरीक्षक राजेश जगत ने छुरा थाना के सभी पुलिस उप निरीक्षक प्रधान आरक्षक आरक्षक को निर्देश करते हुए क्षेत्र के ग्रामीणों में पंचायत वार टीम बना कर भेजा गया जिसमें छुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोहझर में सरपंच मंजू ध्रुव पंच, कोटवार, पुलिस जवान तथा ग्राम वासियों ने मिलकर शंकर मंदिर तलाब के पार में पीपल का पेड़ लगाकर वृक्ष रोपण किया । गरियाबंद पुलिस कप्तान का यह सहारानिय कार्य और अच्छा पहल रहा । छुरा क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव तथा कोटवार ने अपने-अपने गांव स्तर में ग्रामीणों के साथ मिलकर पर्यावरण दिवस पर वृक्ष रोपण कर गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक की पहल पर एक साथ मिलकर एकता का मिशाल कायम किया।
रिपोर्टर भूपेंद्र गोस्वामी
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100