ईमानदारी की मिशाल ,गरियाबंद जिल केे इस व्यक्ति ने पेश की इमानदारी मिशाल
ब्रेकिंग न्यूज़ गरियाबंद सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
ईमानदारी की मिशाल ,गरियाबंद जिल केे इस व्यक्ति ने पेश की इमानदारी मिशाल
गरियाबंद । आज के अवसरवादी युग में ईमानदार लोग मिलना बहुत मुश्किल है खासकर ऐसे मौके पर ईमानदारी दिखाने वाले ओर भी बहुत कम देखने को मिलते हैं जहां बेईमान होने का आरोप लगने की बिल्कुल भी संभावना ना हो गरियाबंद जिले में ईमानदारी की मिशाल ऐसा ही मामला सामने आया है जब संबंधित व्यक्ति ने मालिक को उसकी कोई रकम खुद फोन कर वापिस की है घटना गुरुवार की है और मामला छुरा क्षेत्र का है,
छुरा के अशोक साहू को सड़क पर 3 हजार नगदी और एक पासबुक लावारिस हालात में पड़े मिले अशोक ने दोनों को उठाकर अपने पास रख लिया और फिर पासबुक से हितग्राही का फोन नंबर ढूंढ कर उसको उसकी पासबुक और नगदी अपने पास होने की जानकारी दी अपनी पासबुक और नगदी गुम हो जाने से परेशान पिपरहट्टा के युवक को जब अशोक का फोन आया तो तत्काल अशोक के बताये पते पर अपना सामान लेने पहुंच गया अपनी पासबुक और नगदी मिलने पर युवक बहुत खुश हुआ और उन्होंने अशोक साहू को दिल से धन्यवाद दिया अशोक साहू सिंघेश्वर के निवासी है उनकी फिंगेश्वर और छुरा मे ट्रेक्टर रिपेयर की दुकान है अशोक चाहते तो वे राशि अपने पास रख सकते थे किसी ने उन्हें रकम उठाते हुए देखा भी नहीं था उन पर कोई आरोप भी नहीं लग सकता था फिर भी उन्होंने अपनी ईमानदारी मिशाल पेश की।
इस पूरे मामले में दो सबसे अहम बातें हैं एक तो अशोक साहू की ईमानदारी और दूसरी उनकी शौबाजी नहीं करना आज इस मामले से जुड़ी जो जानकारी ताजा खबर अपने पाठकों के साथ साझा कर रहा है वह अशोक साहू ने उपलब्ध नहीं करायी है बल्कि फिंगेश्वर के भाजपा नेता और समाजसेवी राजू साहू ने उपलब्ध करायी है उन्होंने ही इस पूरी घटना की जानकारी ताजा खबर के साथ साझा की यानी अशोक साहू ने अपना फर्ज निभाने के बाद श्रेय लेने की कोई कौशिश नहीं की ताजा खबर ने अपने पाठकों की ओर से अशोक साहू को उनकी ईमानदारी के लिए बधाई प्रेषित की है।
रिपोर्टर भूपेंद्र गोस्वामी
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100