Amul Twitter account reactivated after Social media Anger boycott of Chinese products | ड्रैगन ऐड पर ट्विटर ने किया अमूल का अकाउंट को ब्लॉक, लोगों का फूटा गुस्सा, फिर दी सफाई | nation – News in Hindi


अमूल टॉपिकल में लाल और सफेद ड्रेस पहनी आइकॉनिक अमूल गर्ल को अपने देश को एक ड्रैगन से लड़कर बचाते हुए दिखाया गया.
Amul Dragon Brawl: अमूल को सपोर्ट करने के लिए लोग कई तरह की तस्वीरें, मैसेज शेयर रहे हैं. लोगों से मिले समर्थन के बाद अमूल के ट्विटर अकाउंट को एक्टिवेट कर दिया गया है.
अमूल के ट्विटर हैंडल को ब्लॉक किए जाने के बाद लोगों ने इसका विरोध किया था. सोशल साइट्स पर लोगों ने कई तरह के फोटोज, वीडियोज और मैसेज लिखकर अकाउंट को एक्टिवेट करने की मांग की थी.
अमूल ने किया था ये पोस्ट
अमूल ने चाईना मिलिट्री का संदर्भ देते हुए एक क्रिएटिव पोस्ट किया था- ‘एग्जिट द ड्रैगन’. इस क्रिएटिव के कैप्शन में अमूल ने कैंपन चलाते हुए लिखा था- About the boycott of Chinese products…अमूल ने चीन के खिलाफ चलाया था अभियान
अमूल टॉपिकल में लाल और सफेद ड्रेस पहनी आइकॉनिक अमूल गर्ल को अपने देश को एक ड्रैगन से लड़कर बचाते हुए दिखाया गया. इसके पीछे चीनी वीडियो-शेयरिंग मोबाइल एप टिकटॉक का लोगो भी देखा जा सकता है. इसके अलावा इस क्रिएटिव में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है कि अमूल ‘Made In India’ ब्रैंड है और इसका फोकस पीएम नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर मुहिम पर है.
ट्विटर ने दी सफाई
वहीं, इस पूरे मामले में कंपनी के प्रबंध निदेशक आरएस सोढ़ी ने कहा, हमारा अकाउंट 4 जून को ब्लॉक कर दिया गया था. कुछ प्रोटोकॉल के बाद, इसे फिर से सक्रिय किया गया है.
Regarding controversy on Twitter on Amul’s Buttergirl topic ‘Exit the Dragon’… Our account was blocked on June 4. Following some protocols, it was reactivated. We’ve asked Twitter why account was blocked, but haven’t received formal reply yet: RS Sodhi, Managing Director, Amul pic.twitter.com/CL0xcu9WrR
— ANI (@ANI) June 6, 2020
ट्विटर पर फूटा था लोगों का गुस्सा
ट्वीटर यूजर अद्वैत काला ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ट्वीटर ने इस तरह की वफादारी उस देश के प्रति दिखाई है जिसने उसके ऊपर बैन लगा रखा है. अमूल भारतीय है और उस पर गर्व है.
#Twitter blocked Amul for few mins for doing this and the Chinese do not even allow twitter in the mainland. How Shameful are Commies of California. pic.twitter.com/WjwZzenWvi
— Quarantined Naga (@ADenzing) June 6, 2020
जबकि एक अन्य ट्वीटर यूजर ने लिखा है कि अमूल को ट्वीटर ने कुछ मिनट के लिए ऐसा करने पर ब्लॉक कर दिया जबकि चीन ने उसे अपने देश में इजाजत नहीं दी है.
ये भी पढ़ेंः-
ट्विटर पर अचानक ही ट्रेंड होने लगा #virushkadivorce, लोग बोले- न सेंस की सीमा हो, न लॉजिक का हो बंधन
First published: June 6, 2020, 4:50 PM IST