Uncategorized

रोवर-रेंजर पौधरोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया

 

 

 

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-रोवर-रेंजर पौधरोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया 
सम्पूर्ण विश्व कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी से ग्रस्त है साथ ही वातावरण अनेको जीवाणु विषाणु नामक सूक्ष्म विनाशकारी जीवो से जल,वायु एवं थल प्रदूषित हो रहे हैं।हम सबको मिलकर अधिक से अधिक वृक्ष लगाना चाहिए। 05 जून विश्व पर्यावण दिवस के अवसर पर भोरमदेव रोवर ओपन क्रू एवं मां सिंहवाहिनी रेंजर ओपन टीम,कवर्धा(सीनियर स्काउट-गाइड टीम) द्वारा पौधरोपण किया गया। रोवर लीडर विजय कुमार साहू ने बताया कि भारत स्काउटस एवं गाइडस के पांचवा नियम स्काउट-गाइड पशु-पक्षियों का मित्र और प्रकृति प्रेमी होता हैं जिसे चित्रार्थ करते हुए रोवर-रेंजर ने पंडरिया के पुलिस थाना परिसर व अस्पताल परिसर में फलदार व छायादार पौधरोपण किया गया। पौधों में गुलमोहर,नीम, करंज, मीठा नीम,जामुन,गिलोए, कटहल, बादाम इत्यादि पौधे लगाए गये है।साथ ही लॉकडाउनप से संबंधित शासन-प्रशासन के दिशानिर्देशो का पालन करते हुए मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखा गया।पंडरिया थाना प्रभारी श्री अनिल शर्मा ने कहा कि हवा,पानी,खाद्य के बिना जीवन की कल्पना नही किया जा सकता।यह सब हमें प्रकृति से ही मिलता है पेड़-

 

पौधे,नदिया,जंगल,जमीन,पहाड़ आदि हमारे जीवन के लिए बहुत ही आवश्यकता है।पौधरोपण में विशेष रूप से पंडरिया एसडीओपी श्री एन के बेताल, डीएसपी सुश्री नेहा पवार, एसआई श्री बलराम प्रसाद गुप्ता, रोवर-रेंजर मे पेट्रोल लीडर रेंजर ममता बंजारे, सहायक पेट्रोल लीडर रेंजर सरस्वती जोगी,पेट्रोल लीडर रोवर हुसैन जोशी,हिमांशु कुर्रे, श्रुति मिश्रा,मोनिका जांगड़े,रितु जोगी व समस्त रोवर-रेंजर,पुलिस प्रशासन एवं आमजन मौजूद थे।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button