पुरी के शंकराचार्य का छत्तीसगढ़ प्रवास 26 व 27 को

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वती का 26 फरवरी को 11.30 बजे से एक बजे तक नवनिर्मित मंगल भवन अभनपुर में दिव्य सत्संग सभा का आयोजन किया गया है। शाम सात बजे से राजिम में आयोजित संत समागम समारोह के शुभारंभ में वे मुख्य अतिथि के रूप में व्यासपीठ से दिव्य आशीवर्चन धर्मोपदेश प्रदान करेंगे। रात्रि विश्राम रायपुर में राजेंद्र तंबोली के यहां कंकालीपारा में करेंगे। 27 फरवरी को 11.30 से एक बजे तक दर्शन, दीक्षा गोष्ठी, पादुकापूजन समारोह का कार्यक्रम आयोजित है। 28 फरवरी को साऊथ विहार से सुबह आठ बजे पटना के लिए प्रस्थान करेंगे। यह जानकारी देते हुए आचार्य पं. झम्मन शास्त्री ने सभी धर्मप्रेमियों, श्रद्घालुओं एवं भक्तों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर पुण्य लाभ लें।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117