देश दुनिया
Chandra Grahan 2020 Live updates: रात 11:15 से शुरू होगा चंद्रग्रहण, रखें ये सावधानी, यहां देखें Live Streaming | Chandra Grahan 2020 Live updates lunar eclipse 5 june india | nation – News in Hindi
साल का दूसरा चंद्रग्रहण. (File pic)
Chandra Grahan 2020 Live updates: इस चंद्रग्रहण (Chandra Grahan Live) की कुल अवधि 3 घंटे 18 मिनट होगी.
नई दिल्ली. साल का दूसरा चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse 2020) शुक्रवार रात को लगने वाला है. 5 जून यानी आज लगने वाला चंद्रग्रहण उपछाया चंद्र ग्रहण (Upchaya Chandra Grahan) होगा. भारतीय समयानुसार यह चंद्र ग्रहण रात 11:15 बजे शुरू होगा और 6 जून को 2 बजकर 32 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. इस चंद्रग्रहण (Chandra Grahan Live) की कुल अवधि 3 घंटे 18 मिनट होगी. इस ग्रहण को पूर्वी अफ्रीका, मध्य एशिया, दक्षिण एशिया में देखा जा सकेगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया में भी ये पूर्ण रूप से दिखाई देगा. यहां जानिये चंद्र ग्रहण का हर अपडेट…
> बता दें कि उपछाया चंद्र ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण नहीं होता. इसमें चंद्रमा सिर्फ धुंधला दिखाई पड़ता है. इसलिए इसे आसानी से देखा जा सकता है. इस चंद्रग्रहण को आप आसानी से सीधे आंखों से देख सकते हैं.
First published: June 5, 2020, 9:39 PM IST