विश्व पर्यावरण दिवस पर मैत्रीबाग में किया गया वृक्षारोपण
BHILAI । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के मैत्रीबाग के परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन एस के दुबे तथा विशेष अतिथि के रूप मुख्य महाप्रबंधक नगर प्रशासन पी के घोष उपस्थित हुए। इसके अतिरिक्त महाप्रबंधक नगर अभियांत्रिकी विभाग एम देशपांडेय भी मौजूद थे। उप महाप्रबंधक (उद्यानिकी) डॉ एन के जैन ने इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के संयोजन में उल्लेखनीय भूमिका निभाई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दुबे ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस वृक्षारोपण में औषधीय पौधे जैसे कि आंवला, तुलसी, हर्रा, सतावर, एलोवेरा, गिलोय, हर श्रृंगार, बेहरा आदि के पौधे लगाये गये। साथ ही मसाला पौधे जैसे कि अजवाइन, लौंग, कालीमिर्च, तेजपत्ता, इलायची, दालचीनी आदि लगाये गये। इस मसाला व औषधीय उद्यान का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री एस के दुबे ने किया। इसी क्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक नगर प्रशासन पी के घोष ने भी पौधा लगाकर वृक्षारोपण की इस कड़ी को और अधिक सुदृढ़ किया।
आज इस अभियान के तहत बोटिंग एरिया में उच्च क्वालिटी के सेब, संतरा, मौसम्बी, चीकू स्ट्राबेरी, नाशपाती, हाइब्रिड जाम, अनानास, पपीता, नीलगिरी आम, सीताफल, नींबू तथा जामुन के पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लीला राम, ललित, आरिफ खान, के नरसैय्या, नवल दास तथा राजेश शर्मा ने अहम् योगदान दिया।