छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

चार वर्षीय बालिका पहल के संदेश से प्रेरित होकर दादा ने ठानी तुलसी उद्यान बनाने की

DURG । महेश नगर दुर्ग निवासी  बंशी राठी की  सुपोत्री चार वर्षीय केजी 1 की कुमारी पहल राठी ने आज पर्यावरण दिवस में लाक डाउन एवं फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए, अपने मां भाग्यश्री मीनू राठी के सानिध्य में तुलसी मां का रूप धारण किया एवं तुलसी की महत्त्व का संदेश दिया, गौर तलब है कि आज कोविड़ 19 के प्रभाव से पूरी दुनिया परेशान है, पर्यावरण दिवस में बेटी पहल ने एक सार्थक संदेश दिया की इस अवसर में हर जगह जगह तुलसी के पौधे का रोपण किया जाना चाहिए, पहल के पिता एवं व्यवसाई विनय राठी ने बताया कि हमारे यहां नियमित रूप से श्री तुलसी का उपयोग किया जाता है, क्योंकि में अनेक गुण है एवं सदियों से संपूर्ण भारतवासी तुलसी का सदुपयोग किसी न किसी रूप में करते आ रहे है ! पहल के दादा  बंशी राठी ने  बताया कि पोती की इस पहल को देखकर वे महेश कालोनी में खाली जगह में तुलसी का रोपण कर तुलसी उद्यान बनाने का प्रयास सभी कालोनी वासियों के सहयोग से करेंगे, जिसमें प्रयास ये रहेगा की राम तुलसी, श्याम तुलसी, वन तुलसी एवं अन्य तुलसी का रोपण कर उसके लाभ का पत्रक सभी को छपाकर वितरित भी किया जाएगा तो मेरी पोती का यह संदेश सफल एवं सार्थक होगा एवं राठी ने बताया की सदियों से भारत में तुलसी का महत्वपूर्ण स्थान है। तुलसी के तीन प्रकार होते हैं- कृष्ण तुलसी, सफेद तुलसी तथा राम तुलसी। इनमें कृष्ण तुलसी सर्वप्रिय मानी जाती है। तुलसी में खट्टी  मंजरियाँ उगती हैं। इन मंजरियों में छोटे-छोटे फूल होते हैं।  तुलसी दवा की तरह भी इस्तेमाल की जाती है. आपके घर के पीछे या घर में तुलसी होने से मच्छर और छोटे-छोटे कीड़े नहीं आते हैं, रोज तुलसी की पत्ती खाना सेहत के लिए अच्छा होता है. तुलसी में बीमारियों से लडऩे के गुण होते हैं. यह शरीर में बीमारियों से लडऩे की क्षमता बढ़ाती है एवं तुलसी की पत्तियां खाने से खून साफ रहता है. इससे त्वचा और बाल स्वस्थ रहते हैं !

Related Articles

Back to top button