छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया गया कई कार्यक्रमों का आयोजन

BHILAI । भिलाई इस्पात संयंत्र में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज 5 जून  को समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संयंत्र के पर्यावरण प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत कर्मचारियों द्वारा संयंत्र के विभिन्न विभागों में वृक्षारोपण किया गया। साथ ही पर्यावरण प्रबंधन विभाग द्वारा बैनरों और डिजिटल संदेशों के माध्यम से कार्मिकों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता जगाया गया और ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

विश्व पर्यावरण दिवस-2020 के लिए थीम टाइम फॉर नेचर स्लोगन के साथ जैव विविधता है-जो तेजी से बढ़ती प्रजातियों के नुकसान और प्राकृतिक दुनिया के क्षरण से निपटने के लिए कार्रवाई के लिए एक संदेश है। भारत सरकार के प्रतिबंधों और दिशानिर्देशों के मद्देनजर वर्तमान महामारी कोविड  के कारण सामूहिक समारोहों से बचने एवं मुख्य रूप से विभागीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने  हेतु कर्मचारियों द्वारा अपने कार्यस्थल के आसपास के क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया।

इस समारोह की कड़ी में कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) बी पी सिंह ने यूनिवर्सल रेल मिल में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित होकर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दीं और संयंत्र और टाउनशिप को स्वच्छ और हरा-भरा रखने में उनसे सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने हरियाली की रक्षा के महत्व पर जोर दिया है, क्योंकि यह क्षेत्र की जैव विविधता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस अवसर पर  मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू)  अरविन्द कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (पॉवर फेसिलिटिज़)  एस एस एस मूर्ती, मुख्य महाप्रबंधक (यूआरएम) मुरूगेशन, महाप्रबंधक प्रभारी (पर्यावरण प्रबंधन) आर जी गुप्ता एवं संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे, और उन्होंने भी पौधे लगाकर पर्यावरण के प्रति अपनी एकजुटता दिखाई।

वृक्षारोपण के इस कड़ी में सेक्टर-2 में भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।  जिसमें बीएसपी के अधिकारियों, सेक्टर के नागरिकों और क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर भिलाई स्टील प्लांट द्वारा कॉरपोरेट एनवायरनमेंट रिस्पांसबिलिटी के तहत पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों में लगी हुई एक एनजीओ पर्यावरण मित्र मंडल को ट्री प्लांटिंग मशीन प्रदान की। महाप्रबंधक प्रभारी (पर्यावरण प्रबंधन) द्वय  आर जी गुप्ता एवं  नवीन कुमार द्वारा संस्था को यह ट्री प्लांटिंग मशीन सौंपी गई।

उल्लेखनीय है कि बीएसपी ने कॉर्पोरेट पर्यावरण जिम्मेदारी के तहत अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए इस वर्ष के प्रारंभ में इस संगठन को ई-रिक्शा प्रदान किया था। संबंधित एचओडी के नेतृत्व में संयंत्र और टाउनशिप के अलग-अलग विभागों में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें सभी कर्मचारियों व अधिकारियों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया और जैव विविधता के संरक्षण के लिए वैश्विक आह्वान को अपना समर्थन दिया। इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र द्वारा दी दिए गए थीम टाइम फॉर नेचर में नागरिकों को जैव विविधता की रक्षा करने का आग्रह किया गया। संयंत्र के कर्मचारियों के लिए पर्यावरण प्रबंधन विभाग द्वारा एक ऑनलाइन पर्यावरणीय प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया।

Related Articles

Back to top button