पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर प्रांतीय ब्राह्मण समाज जांजगीर की सुंदर कार्य दिखे
पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर प्रांतीय ब्राह्मण समाज जांजगीर की सुंदर कार्य दिखे
रिपोर्ट कान्हा तिवारीसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
प्रांतीय अखंड ब्राह्मण
समाज जिला इकाई जांजगीर द्वारा आज विश्व पर्यावरण दिवस पर भीमा तालाब स्थित और गार्डन के समीप जिला अध्यक्ष प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अजय शर्मा के द्वारा के द्वारा वृक्षा रोपण किया गया जिस में अहम भूमिका श्रीमती
सरिता पांडे कोषाध्यक्ष गार्डन के और जिला संयोजक श्री प्रेमचंद शर्मा जी भी सहयोग करते हुए नजर आए जिससे सभी मनुष्य को सावधानी पूर्वक पर्यावरण का लाभ मिले और स्वास्थ्य रहे इस कारण वृक्षारोपण किए गए इसमें जिले के अन्य पदाधिकारी गढ़ उपस्थित रहे
इसी बीच ब्राह्मण समाज के सदस्य श्री राधेश्याम शास्त्री जी ने कहा मानव के मानव के नासमझी के कारण विश्व का पर्यावरण दूषित होते जा रहे हैं मनुष्य दिवेदी सूझबूझ यज्ञ अनुष्ठान पूजा पाठ ने लगातार संगठन हो करके ईश्वर के प्रति आस्था विश्वास रखते हुए पर्यावरण को पवित्र करने के उद्देश्य ईश्वर के समक्ष अग्नि में हवन इत्यादि आरतियां भगवान को हमेशा समर्पित करता रहे तो संसार का वातावरण दूषित होने से हमेशा बच जाएगा एवं हमारा पर्यावरण भी स्वच्छ हो जाएगा भगवत नाम भगवान के जा पूजा पाठ इत्यादि में इतनी सामर्थ्य को भी पवित्र बना देना देने में ही पूर्ण परमात्मा की अहम भूमिका है संसार में जब जब भी पर्यावरण दूषित हुआ है वातावरण दूषित हुआ है तब तब परमात्मा अवतार लेकर विश्व का कल्याण करने के लिए यज्ञ के रूप में अवतरित लेकर यज्ञ के माध्यम से हरदी और भविष्य भविष्य के द्वारा विश्व को पवित्र किए हैं हम सब उन्हीं परमात्मा के कृपा से इस संसार में सांस लेते हैं और जीते हैं भगवन नाम स्मरण से ही संपूर्ण विश्व प्रपंच आराम विराम विश्राम की ओर अग्रसर होता है
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100