अंतरराष्ट्रीय ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन ने मनाया पर्यावरण दिवस
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-बिलासपुर।आज विश्व पर्यावरण दिवस और इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स आर्गनाइजेशन के स्थापना दिवस अवसर पर श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित सरस्वती गार्डन में हर घर एक वृक्ष के तहत वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक श्री शैलेश पांडेय एवं विशेष अतिथि भारतीय विकास परिषद के प्रांतीय महामंत्री अरविंद गर्ग जी उपस्थित थे।
श्री पांडेय ने इस अवसर पर कहा की हर घर एक वृक्ष की परिकल्पना आज के समय में बहुत ही जरूरी है उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने हैं एवं उनका संरक्षण करना है आज जो महामारी फैली है यह बिगड़ते पर्यावरण का परिणाम है। हम सबको मिलकर यह प्रतिज्ञा करनी होगी की इस पर्यावरण की रक्षा में हम अपनी कितने जिम्मेदारी निभाते हैं हम सभी संकल्प लें की आने वाली बारिश में हम सब मिलकर एक-एक वृक्ष जरूर लगाएंगे। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से यह आवाहन भी किया की ह्यूमन राइट्स का यह नारा हर घर एक वृक्ष को हर कोई सफल बनाएं। श्री पांडेय ने भविष्य में संस्था के इसी तरह कार्य करने की एवं लोगों को प्रेरणा देने की आवश्यकता पर बल दिया l
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय विकास परिषद के प्रांतीय महामंत्री श्री अरविंद गर्ग ने पर्यावरण एवं उसकी महत्व के ऊपर से संक्षेप में लोगों को समझाया। उन्होंने बताया कि किस तरह प्रकृति अपना खुद का रक्षण एवं संरक्षण करती है। समय-समय पर प्रकृति में जो बाढ़ भूकंप एवं अन्य आपदाएं आती है यही प्रकृति जो है अपना संतुलन बनाए रखती है आज कंक्रीट के इस जंगल में हमें पेड़ नजर नहीं आते इसलिए हमें इतनी गर्मी सहनी पड़ती है यही अगर मनुष्य ठान ले कि मैं एक वृक्ष लगा लूंगा तो हर जगह हरियाली होगी और वातावरण मे भी ठंडक रहेगी। उन्होंने बिलासपुर जिलाध्यक्ष श्री धनंजय चन्द्रवंशी के अगुवाई में संस्था जिला इकाई के इस सराहनीय प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की है।
इसके पूर्व संस्था की राज्य सचिव प्रतिमा डे ने इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन के बारे में संक्षिप्त रूप में बताया। उन्होंने बताया कि संस्था की डायरेक्टर सरस्वती धनेश्वर एवं छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष आदित्य चंद्राकर के नेतृत्व में पर्यावरण दिवस के अवसर पर हर घर एक वृक्ष की कल्पना आज बिलासपुर इकाई द्वारा की जा रही है।संस्था वैसे तो मानव अधिकारों के लिए कार्यरत है एवं उस पर संघर्षरत है यह पिछले 10 वर्षों से छत्तीसगढ़ में सक्रिय रूप से काम कर रही है। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव निलेश गुप्ता ने एवं आभार प्रदर्शन प्रदेश सचिव डॉ ज्योति रानी मुदुली ने किया।
इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वृक्षारोपण किया गया जिसमें जिला इकाई के उपाध्यक्ष श्री एस नागन ,सचिव श्री पवन मोहता, सचिव श्री शलभ चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष श्री नितिन नायडू, एग्जीक्युटिव सदस्य श्री तोरण कहार,श्रीमती ज्योति राव एवं अन्य उपस्थित थे।
बिलासपुर जिला अध्यक्ष श्री चन्द्रवंशी ने विश्व पर्यावरण दिवस को सफल बनाने के लिए उपस्थित बुद्धिजीवी वर्गों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100