देश दुनिया

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और पत्नी महजबीन को हुआ कोरोना – underworld don Dawood Ibrahim and wife Mahzabeen test positive for coronavirus top govt source | nation – News in Hindi

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और पत्नी महजबीन को हुआ कोरोना

आपको बता दें कि पाकिस्तान के कराची में लगातार मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि, पाकिस्तान की ओर से इस बात को बार-बार नकारा जा रहा है.

नई दिल्ली. दुनिया के मशहूर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) को कोरोना हो गया है. इस घटना के बाद दाऊद के गार्ड्स और दूसरे स्टाफ को क्वारेंटाइन कर दिया गया है. दाउद की पत्नी महजबीन को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उसे और उसकी पत्नी को कराची के एक मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

आपको बता दें कि पाकिस्तान के कराची में लगातार मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि, पाकिस्तान की ओर से इस बात को बार-बार नकारा जा रहा है. लेकिन टॉप सूत्रों के मुताबिक यह खबर पूरी तरह सही है और दाऊद और उसकी पत्नी को इलाज के लिए ले जाया गया है.

कौन है दाऊद इब्राहिम?
दाउद भारत का सबसे बड़ा दुश्मन है. दाउद 1993 में हुए मुंबई बम धमाके का मास्टरमाइंड है और अंडरवर्ल्ड डॉन है. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बारे में सारी दुनिया जानती है. लेकिन उनके परिवार के बारे में बहुत कम लोगों को मालूम है. क्योंकि उसने परिवार को हमेशा लोगों की नजरों से दूर रखा. दाउद की पत्नी का नाम मेहजबीन उर्फ जुबीना जरीन है. दाऊद और जुबीना के चार बच्चे थे. तीन बेटियां माहरुख, माहरीन और मारिया, वहीं एक बेटा है जिसका नाम मोइन है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: June 5, 2020, 2:32 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button