छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दिल्लीवार कर्मी समाज ने मनाया शिवाजी जयंती समारोह

समाज बनाये गरीब बच्चों के पढाई के लिए फंड-गृहमंत्री साहू

दुर्ग। दिल्लीवार कुर्मी समाज कुथरेल द्वारा शिवाजी जयंती समारोह मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन थे। विशेष अतिथि के रूप में माया बेलचंदन, मुकेश बेलचंदन, राजेन्द हरमुख, यशवंत दिल्लीवार,सुरेंद्र देशमुख, केशव बंटी हरमुख, नरेश हरमुख, यशवंत हरमुख, जीतू केशकाल, श्री भारतीय, देवेन्द्र देशमुख,गोकुल प्रसाद देशमुख उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री साहू ने दिल्लीवार कुर्मी समाज के लिए प्रथम तल में कमरे निर्माण के लिए 5 लाख राशि की घोषणा की। उन्होने कहा कि समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम से कुछ राशि गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए फंड बनाया जाए। फंड में उन्होने 50 हजार की राशि देने की बात कही। विगत 4 वर्षों से दिल्लीवार युवा कुर्मी समाज द्वारा यह जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिससे समाज संगठित हो रहा है। यह बातें विशेष अतिथि केशव बंटी हरमुख ने कहीं। दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। जिन्हे समाज की ओर से पुरस्कृत किया गया। समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष गोकुल प्रसाद देशमुख, मनोज, मुकेश, शोभाराम, रामेश्वर, प्रेमलाल, दीना, विकास, गोविंद, गुमान, डायमन, जितेन्द्र, कुमलाल, ने विशेष सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन दुष्यंत देशमुख व आभार प्रदर्शन प्रेमलाल देशमुख ने किया। यह जानकारी मुकेश देशमुख ने दी।

Related Articles

Back to top button