छत्तीसगढ़
विश्व पर्यावरण दिवस! एक पेड़ लगाने का संकल्प!

*विश्व पर्यावरण दिवस! एक पेड़ लगाने का संकल्प!
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
एक व्यापारी दिन रात मेहनत कर अपने बच्चों के लिये काफी धन इक्कठा करता है। अचानक व्यापारी की मौत हो जाती है उसके दशकर्म के दिन बच्चों ने विज्ञापन में लिखा *कर्म आपने किया फल हमे मिला।
हम सभी बच्चों के लिए दिन रात मेहनत कर धन सम्पदा इक्कट्ठा करते है इसी तारतम्य में क्यो न एक पेड़ लगाने का संकल्प ले जो बच्चों के स्वस्थ जीवन के लिए वातावरण निर्मित करे साथ ही फल,ऑक्सीजन,समय पर बरसात,चिड़ियों को बसेरा एवम चहचाहट भी दे।
आज विश्व पर्यावरण दिवस है आइये संकल्प ले जीवन मे एक पेड़ ज़रूर लगायेगें।
घनश्याम श्रीवास तखतपुर रक्तदान सेवा समिति छत्तीसगढ़
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100