छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कलेक्टरेट परिसर में रजिस्ट्री कार्यालय बनाने का फैसला गलत -शिव चन्द्राकर

DURG । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ  नेता शिव चंद्राकर ने रजिस्ट्री कार्यालय का कलेक्टर परिसर में शिफ्ट होने को लेकर जारी किए गए अपने बयान में कहा कि दुर्ग नगर के ऐतिहासिक घरोहर एवं गौरव दुर्ग कलेक्ट्रेट जिसकी प्रतिष्ठा पूरे प्रदेश में है जिसे छिपाने की कोशिश की जा रही है जबकि कलेक्ट्रेट में  वैसे भी ना तो पर्याप्त मात्रा में पार्किंग की व्यवस्था है और न ही लोगों की बैठने की सुविधाएं है और न ही ठीक-ठाक ढंग से बगीचे की सुविधाएं हैं जिससे दूर दराज से आए हुए लोगों को अपने शासकीय कार्य हेतु शासकीय कार्यालयों के चक्कर लगाने  के बाद विश्राम के लिए पर्याप्त समुचित जगह है जबकि रजिस्ट्री कार्यालय के वहां पर शिफ्ट हो जाने के बाद वह स्थान भी आम जनमानस से छिन जाएगा रजिस्ट्री कार्यालय में आने वाले लोग बड़ी बड़ी गाडयि़ों में रजिस्ट्री कार्यालय में घंटों इंतज़ार अपनी बारी का इंतज़ार करते रहते हैं जिससे कलेक्टरेट परिसर में और अधिक अव्यस्था हो जाएगी जिसका भुगतान शासकीय कार्य के लिए कार्यालय में आने वाले लोग को भुगतना पड़ेगा।

रजिस्ट्री कार्यालय का शिफ्ट होना निश्चित तौर पर गलत क्योंकि इतनी छोटी सी जगह पर रजिस्ट्री कार्यालय का निर्माण करना निश्चित तौर पर अनुचित है क्योंकि रजिस्ट्री कार्यालय एक सर्व सुविधा युक्त हो ऐसे हर जिले वासियों की इच्छा होती है।

Related Articles

Back to top button