Uncategorized

प्रवासी मजदूरों को रायपुर रेलवे स्टेशन से जिले में सशकुल पहंुचाने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी

प्रवासी मजदूरों को रायपुर रेलवे स्टेशन से जिले में सशकुल पहंुचाने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी

गरियाबंद सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुरूप एवं समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री छतर सिंह डेहरे द्वारा जिला गरियाबंद के प्रवासी श्रमिक/मजदूरों को अन्य राज्यों से ट्रेन के माध्यम से रायपुर रेलवे स्टेशन से गरियाबंद जिले में सकुशल संबंधित क्वारेंटाइन सेंटर में लाने हेतु 15 जून तक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके तहत लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण के उप अभियंता एफ.एल कुर्रे मोबाईल नम्बर 9827908632, उप अभियंता श्री आर.के वर्मा परियोजना क्रियान्वयन इकाई मोबाईल नम्बर 7489104403, उप अभियंता श्री नरेश लक्कर पीएमजीएसवाय फेस-2 मोबाईल नम्बर 9826914598/9425514598, उप अभियंता श्री कैलाश मारकण्डे क्रेडा विभाग मोबाईल नम्बर 9406018282, सहायक संचालक डॉ. रामनारायण शर्मा पशु चिकित्सा विभाग मोबाईल नम्बर 7987344070, सांख्यिकी अधिकारी श्री अजय यादव पशु चिकित्सा सेवा मोबाईल नम्बर 9926558604,उप अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री एमएस देवांगन मोबाईल नम्बर 9424225611 एवं सहायक प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री रविशंकर ध्रुव मोबाईल नम्बर 9399806951 की ड्यूटी लगाई गई है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।    

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button