6 जून से सुपेला से दुर्ग फोरलेन मार्ग में शुरू होगा ओव्हरब्रिज का कार्य

जाम से बचने भिलाई से दुर्ग की और दुर्ग से रायपुर की ओर जाने वाले हल्के वाहनधारी करें गैरेज रोड का उपयोग
भिलाई । शहर के अंतर्गत नेशनल हाईवे में हो रहे ओव्हर ब्रीज निर्माण कार्य में सुपेला चौक के निर्माण स्थल में आगामी 6 जून शनिवार से सुपेला चौक से दुर्ग की ओर नेशनल हाईवे के दोनो ओर मुख्य मार्ग को बंद कर यातायात को सर्विस रोड़ पर डायवर्ट किया जायेगा। स्पष्ट है कि इसके कारण वाहनों का आवागमन सर्विस रोड पर करने के फलस्वरूप सर्विस रोड पर यातायात का दबाव रहेगा ओैर जाम की स्थिति निर्मित हो सकती है।
यातायात पुलिस हल्के वाहन चालको, दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन चालकों से अपील करती है कि वे नेहरु नगर, दुर्ग, राजनांदगांव की ओर जाने वाले पावर हाउस ओव्हर ब्रीज, चंद्रा मौर्या अंडर ब्रीज का प्रयोग करते हुये गैरेज रोड व सेन्ट्रल एवेन्यु मार्ग का उपयोग करें। इसी प्रकार राजनांदगांव और दुर्ग से रायपुर की ओर जाने वाले वाहन चालक नेहरूनगर ओव्हर ब्रीज , अंडर ब्रीज का उपयोग करते हुये गैरेज रोड व सेन्ट्रल एवेन्यू मार्ग का उपयोग कर खुर्सीपार गेट व पावर हाउस ओव्हर ब्रीज के रास्ते रायपुर की ओंर प्रस्थान करें। ताकि वे ट्रैॅिफक जाम से बचते हुये अपने समय एर्वं इंधन दोनो की बचत कर सकें ।
====