10 जुआरियों के पास से 11 मोबाईल व 2 लाख 2600 रुपये जप्त, चिचोला थाना प्रभारी व उनकी टीम की बड़ी कार्यवाही
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-10 जुआरियों के पास से 11 मोबाईल व 2 लाख 2600 रुपये जप्त, चिचोला थाना प्रभारी व उनकी टीम की बड़ी कार्यवाही
राजनांदगाँव-कोविड-19 कोरोना कॉल के दौरान चिचोला क्षेत्र में राजनांदगांव जिले के विभिन्न विकासखंडों से आकर जुआरियों के द्वारा बड़ी मात्रा में जुआ की फड़ सजाई गई थी जिसकी खबर चिचोला थाना प्रभारी अजय कांत तिवारी को लगी तो उनके द्वारा अपने थाने की टीम बनाकर मौके पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की गई जिसमें राजनांदगांव जिले के अलग-अलग विकासखंडों से आकर जुआरियों के द्वारा चिचोला थाना क्षेत्र में जुआ खेलते आरोपी पकड़े गए हैं।
इस फड़ में 10 जुआरी लंबोदर सोनी (गैंदाटोला), एनेन्द्र कुमार सिन्हा(रेवाडीह), गोपाल यादव (बरमपुर,डोंगरगढ़), रोगल भाटिया (बोरतलाव),बसंत मालेकर(बोरतलाव),अजीज खान (चिखली राजनांदगांव),राजेश भट्ट बजरंगपुर राजनांदगांव),कैलाश उइके(बोरतलाव), दिव्यांश सिंह(सड़क चिरचारी),मनोज साहू (हीरापुर,डोंगरगढ़),जय प्रकाश (बजरंगपुर राजनांदगांव)को गिरफ्तार कर 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
चिचोला थाना प्रभारी अजय कांत तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया राजनांदगांव जिले के अलग अलग विकासखंड क्षेत्र से जुआरियों के द्वारा आकर चिचोला क्षेत्र में जुआ खेलने की खबर प्राप्त हुई जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है जिसमें 2 लाख 2600 रुपए नगद सहित 11 मोबाइल व 52 पत्ती जप्त की गई है।
उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी चिचोला के थाना प्रभारी अजय कांत तिवारी टीम में सहायक उप निरीक्षक कोमल, प्रधान आरक्षक, मालिक राम भारद्वाज, आरक्षक भुवन वर्मा, सुनील ठाकुर,हिरम सिंह चंद्रवंशी, प्रभाकर मंडावी, मुर्दिका दुबे, लीलाधर मंडलोई का कार्य सराहनीय रहा है।
चिचोला थाना प्रभारी अजय कांत तिवारी के द्वारा अवैध रूप से चलने वाले खेल को रोकने के लिए जिले के पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला के निर्देश से थाना प्रभारी के द्वारा थाने में टीम गठित की गई किसी भी प्रकार के अवैध रूप से चलने वाले कारोबार या अवैध रूप से शराब की तस्करी की सूचना प्राप्त होते ही टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्यवाही कर रही है।चिचोला थाना प्रभारी अजय कांत तिवारी के द्वारा थाने का प्रभार लेने से अब तक राजनांदगांव जिले में सबसे ज्यादा कार्यवाही करने वाले इकलौते थाना प्रभारी हैं जिनके द्वारा अवैध रूप से शराब तस्करी गौ तस्करी जुआ एक्ट पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100