रिसाली निगम बड़े नालो की जे सी बी मशीन से करा रही है सफाई BHILAI। प्री मानसून के मद्देनजर रिसाली निगम क्षेत्रांतर्गत वार्ड 63 रूआबांधा के बड़ा नाला जो कि बस्तियों के बीच से होकर गुजरती है का साफ सफाई का कार्य जेसीबी मशीन व गैंग कर्मचारियों के माध्यम से व्यापक रूप से युद्धस्तर पर करायी जा रही है। उक्त बडा नाला अल्प वर्षा मे ही जल भराव होने एवं पानी का समुचित निकासी नहीं होने से नाला का गंदा पानी घरों में घुस जाता था व स?को में बहने लगता था। बारिश में मौसमी बीमारी की आश्ंाका हमेशा बनी रहती थी। स्थानीय निवासियों को बारिश में रतजगा का सामना करना प?ता था। नाला का सफाई कार्य प्रारंभ होने से वार्ड वासियों में राहत की सांस ली है। ज्ञात हो कि रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर वार्ड 60 एवं 61 के ब?ा नाला का सफाई कार्य पूर्ण होने के पश्चात् रिसाली निगम क्षेत्रों के सभी ब?ा नालों का सफाई कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इसी क?ी में आज रूआबांधा वार्ड के बड़ा नाला का सफाई कार्य प्रारंभ किया गया। नाला सफाई के दौरान निगम के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी जगरनाथ कुशवाहा स्वच्छता निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार सफाई सुपरवाईजर सतीश देवांगन, रामाराव आदि उपस्थित थे।
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
BHILAI। प्री मानसून के मद्देनजर रिसाली निगम क्षेत्रांतर्गत वार्ड 63 रूआबांधा के बड़ा नाला जो कि बस्तियों के बीच से होकर गुजरती है का साफ सफाई का कार्य जेसीबी मशीन व गैंग कर्मचारियों के माध्यम से व्यापक रूप से युद्धस्तर पर करायी जा रही है। उक्त बडा नाला अल्प वर्षा मे ही जल भराव होने एवं पानी का समुचित निकासी नहीं होने से नाला का गंदा पानी घरों में घुस जाता था व स?को में बहने लगता था। बारिश में मौसमी बीमारी की आश्ंाका हमेशा बनी रहती थी। स्थानीय निवासियों को बारिश में रतजगा का सामना करना प?ता था। नाला का सफाई कार्य प्रारंभ होने से वार्ड वासियों में राहत की सांस ली है। ज्ञात हो कि रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर वार्ड 60 एवं 61 के ब?ा नाला का सफाई कार्य पूर्ण होने के पश्चात् रिसाली निगम क्षेत्रों के सभी ब?ा नालों का सफाई कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इसी क?ी में आज रूआबांधा वार्ड के बड़ा नाला का सफाई कार्य प्रारंभ किया गया। नाला सफाई के दौरान निगम के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी जगरनाथ कुशवाहा स्वच्छता निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार सफाई सुपरवाईजर सतीश देवांगन, रामाराव आदि उपस्थित थे।