MP उपचुनाव में कांग्रेस की बिसात बिछा रहा ये शख्स, BJP को मात देने की तैयारी | mp-assembly-bypolls-congress-talking-to-poll-strategist-prashant-kishor | bhopal – News in Hindi
मध्य प्रदेश में 24 सीटों के उपचुनाव के लिए कांग्रेस कर रही है प्रशांत किशोर से बात. (फाइल फोटो)
MP Assembly bypolls: मध्य प्रदेश में 24 सीटों में से 22 सीटें सिंधिया समर्थक विधायकों के इस्तीफे की वजह से खाली हुई हैं. वहीं, दो अन्य सीटें इनके विधायकों के निधन से खाली हुई हैं.
उपचुनाव की घोषणा से पहले फुलप्रूफ तैयारी
एमपी में उपचुनाव की घोषणा से पहले ही बीजेपी हो या कांग्रेस, दोनों दलों ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस की चुनावी रणनीति को लेकर प्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा, ‘उपचुनाव में 24 में से सभी सीटें जीतने के लिए हमारी पार्टी की प्रशांत किशोर से बातचीत चल रही है. वे पार्टी के लिए सर्वे करने और सोशल मीडिया की रणनीति बनाने का काम कर सकते हैं.’ शर्मा ने कहा कि प्रशांत किशोर ने पहले भी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी के लिए अपनी सेवाएं दी हैं. इसलिए उपचुनाव के समय भी वे उम्मीदवार तय करने और रणनीति बनाने में मददगार हो सकते हैं.
बीजेपी ने साधा निशानाकांग्रेस की ओर से उपचुनाव के लिए प्रशांत किशोर से संपर्क साधने के प्रयासों पर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी नेता और विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, ‘कांग्रेस ने हमेशा ही जनता से झूठे वादे किए हैं. किसानों की कर्जमाफी का मसला हो या युवाओं को रोजगार देने का या फिर नवविवाहित दंपति को 51000 रुपए देने का मामला हो, कांग्रेस हमेशा समाज के हर वर्ग को ठगती रही है. ऐसे में प्रशांत किशोर क्या कर लेंगे?’ रामेश्वर शर्मा ने दावा किया कि बीजेपी सभी 24 सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में अपने 15 महीनों के शासनकाल में पूरी तरह एक्सपोज हो गई है.
ये भी पढ़ें-
खुशखबरी! MP में बिजली का बिल आएगा अब आधा, 12 लाख उपभोक्ताओं को बड़ी राहत
मंत्रिमंडल विस्तार से पहले BJP के इन दिग्गजों की मुलाकात क्या गुल खिलाएगी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: June 2, 2020, 11:23 PM IST