छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत भडेसर मे धर्मांतरण का कार्य जोरशोर से चल रहा है

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

जाँजगीर चाँपा जिला- रिपोर्ट अजय शर्मा ,
के समीपस्थ ग्राम पंचायत भडेसर मे धर्मांतरण का कार्य जोरशोर से चल रहा है। विश्वस्त सूत्रो के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ वर्षो से वहाँ के लोगों को प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में शामिल कर लिया गया है। जो कि हिन्दू धर्म के

 

अनुयायीयो के लिए आश्चर्य और चर्चा का विषय है कि कुछ क्रिश्चियन धर्म से जुड़े लोग गाँव के भोली भाली हिन्दू लोगो को चुपचाप तरीके से धर्मातरण कराया जा रहा है। जिससे वहाँ के हिंदूओ मे रोष व्याप्त है। इतना ही नही अब उनके लोगो के मिली भगत से गाँव के हिंदूओ लोगो का आस्था , विश्वास और भक्ति का केंद्र माता चण्डी मंदिर के बगल मे ही जबरन जमीन पर कब्जा कर चर्च प्रार्थना भवन का निर्माण कराया जा रहा है जो कि निर्माण कार्य प्रगति पर है। गाँव के लोगो द्वारा निर्माण कार्य पर आपत्ति जताने पर भी नही मानते हुए उनके द्वारा निर्माण कार्य जारी है। जो कि सर्वथा अनुचित एवं गलत है। चूंकि ग्राम

 

पंचायत भडेसर मे हिंदू धर्म के लोग ही रहते आ रहे है। इस गाँव पूर्व मे भी कोई क्रिश्चियन धर्म के मानने वाले कोई ईसाई परिवार नही रहे है और न ही वर्तमान मे रहते है। ईसाई धर्मावलंबीयो द्वारा गांव के कुछ जनता को प्रलोभन देकर अपने झाँसे मे लेकर धर्मांतरण का कार्य किया जा रहा हैं। ग्रामवासीयो का कहना है कि इस पर शासन मामले की संञान लेकर उचित कार्यवाही कर निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाए। ताकि गाँव के लोगो में आपसी भाईचारा एवं शांति व्यवस्था बनी रहे।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button