छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आस्था के तत्वावधान में 13 लोगों ने की देहदान की घोषणा

दुर्ग। नव दृष्टि फाउंडेशन व आस्था बहुदेशीय कल्याण संस्था के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को जिला चिकित्सालय दुर्ग में लगभग 13 लोगों ने देहदान करने की घोषणा के साथ ही  वसीयतनामा सी.एम.एच.ओ गंभीर सिंह ठाकुर को सौंपें। दुर्ग जिला चिकित्सालय के टेली कॉन्फ्रेंस हाल में आयोजित देहदान के कार्यक्रम देहदान करने वाले सभी लोगों को सी एम एच ओ गंभीर सिंह ठाकुर ने साधुवाद दिया व कहा की समाज आपसे प्रेरणा लेगा। साथ ही श्री ठाकुर ने नव दृष्टि फाउंडेशन व आस्था द्वारा सामाजिक चेतना के कार्यों की तारीफ़ की व हर संभव मदद संस्था के सदस्यों को करने का वादा किया। डॉ राजेंद्र खंडेलवाल ने सभी को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन कर रहे नेत्र सहयाक अधिकारी अजय नायक ने देहदान व नेत्रदान के संबध में विस्तार से उपस्तिथ लोगों को जानकारी दी।

इस दौरान आस्था के अध्यछ प्रकाश गेडाम व संरक्षक नेमराज वर्मा ने देहदान से संबधित भ्रांतियों के उत्तर दिए। नव दृष्टि फाउंडेश की ओर से कुलवंत सिंह भाटिया ने कहा  हमारी संस्था द्वारा नेत्रदान,रक्तदान व देहदान के अभियान से लोगों में जागरूकता का परिणाम है  कि लोग देहदान के लिए प्रेरित हो रहे है और देहदान के लिए आगे आ रहे हैं। राज आढ़तिया ने कहा एक साथ इतने लोगों द्वारा देहदान की घोषणा का उनका पहला अनुभव है एवं जिला चिकित्सालय के अधिकारीयों व  स्टॉफ के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ,कुछ लोगों ने ऑर्गन डोनेट करने की इच्छा भी व्यक्त की जिस पर जीवनदीप समिति के सदस्य धर्मेंद्र शाह ने कहा की अभी उसकी व्यवस्था यंहा नहीं है.सभी देहदान की घोषणा करने वालों को  सी.एम. एच. ओ. गंभीर सिंह ठाकुर ने प्रशस्ति पत्र व पुष्प गुच्छ दे कर सम्मनित किया.

देहदान करने वालों में मुख्य -विनती अग्रवाल (47),नेमा चंद्राकर (46),त्रिलोक चाँद राठी (67), आलोक अग्रवाल (52), अपूर्व मान अग्रवाल (22), कामता प्रसाद चंद्राकर (65), सुरेंद्र कुमार गोधा (67), अखिल अग्रवाल(47), सीमा पहाड़े (48), जगदीश अग्रवाल (73), अशोक पहाड़े (59), इंदु पाटनी (80) ने वसीयत सौंपी !

इस अवसर पर प्रकाश गेडाम,नेमराज वर्मा,धर्मेंद्र शाह,दीपक बंसल,अरविन्द खंडेलवाल,पियूष मालवीय,जितेंद्र हासवानी,रितेश जैन,मुकेश राठी, राज आढ़तिया व कुलवंत सिंह भाटिया ने देहदान करने वालों का उत्साह वर्धन किया!

Related Articles

Back to top button