छुटे हुए राशनकार्डधारियों को अप्रैल-मई का चना, नमक एवं गुड़ मिलेगा जून में
रायपुर, 02 जून 2020
राज्य के ऐसे राशनकार्डधारी जो लॉकडाउन के कारण उचित मूल्य की दुकानों से अप्रैल एवं मई में चना, नमक एवं गुड़ नहीं लिए हैं उन्हें अप्रैल और मई माह का चना, नमक और गुड़ का वितरण जून माह में किया जाएगा। राज्य शासन द्वारा आज यहां मंत्रालय महानदी भवन से आदेश जारी कर आयुक्त सहसंचालक खाद्य नगरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय एवं प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम को अप्रैल व मई में अवितरित चना, नमक व गुड़ का वितरण उचित मूल्य के दुकानों से जून में कराने को कहा गया है।