Uncategorized
Corona- वायरस के प्रसार को मद्देनजर रखते हुए जिले के विकास खण्ड मुंगेली एवं लोरमी रेड जोन तथा विकास खण्ड पथरिया आंरेज जोन घोषित
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG_20200601_200053.jpg)
कोरोना वायरस के प्रसार को मद्देनजर रखते हुए जिले के विकास खण्ड मुंगेली एवं लोरमी रेड जोन तथा विकास खण्ड पथरिया आंरेज जोन घोषित
मुंगेली सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
कोरोना वायरस के प्रसार को मद्देनजर छत्तीसगढ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय महानदी भवन , अटल नगर नवा रायपुर के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार मुंगेली जिले के मुंगेली और लोरमी विकास खण्ड को रेड जोन तथा विकास खण्ड पथरिया को आंरेज जोन घोषित किया गया है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100