खास खबरछत्तीसगढ़

संगठन द्वारा बस परिचालक द्वारा सोशल डिस्टेंस को ध्यान नहीं रखा जा रहा है इस बाबत सभी बसें चलाने सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय को मांग किया गया है

सबका संदेश

संचनालय/मंत्रालय लाने ले जाने वाली बसों में भारी भीड़ सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा, सभी 78 बसों को चलाने की मांग। संचनालय कर्मचारी संघ ने मांग पत्र मुख्य सचिव एवं एनआरडीए को प्रेषित किए ।

अटल नगर नया रायपुर—– 02/05/20 को बसों में भारी भीड़ दिखी। सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा है। पुराना रायपुर से नया रायपुर संचनालय और मंत्रालय के अधिकारी कर्मचारियों को लाने ले जाने वाली बसों में आज फिर सोशल डिस्टेंस पालन नहीं किया गया संघ के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह ठाकुर एवं संचार प्रभारी नवीन अग्रवाल ने बताया कि आज फिर बस में 50 से 55 कर्मचारी बैठाए गए पूर्व में संगठन द्वारा बस बढ़ाने एनआरडीए के सीईओ से पत्र लिखकर ज्ञापन दिया गया था एनआरडीए द्वारा संघ प्रतिनिधि मंडल को अवगत कराया गया की पहले 36 बसें चलती थी जिसे बढ़ाकर 48 बसें चलाई जा रही हैं सामान्य प्रशासन विभाग से अनुमति मिलने पर पूरी बसें चला दी जाएगी ।। संगठन द्वारा बस परिचालक द्वारा सोशल डिस्टेंस को ध्यान नहीं रखा जा रहा है इस बाबत सभी बसें चलाने सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय को मांग किया गया है नगर निगम रायपुर द्वारा एनआरडीए कार्यालय को लेटर भी लिखा गया था सभी बसों को चलाने हेतु ।। एनआरडीए द्वारा समान प्रशासन विभाग मंत्रालय के निर्देश के बाद तत्काल सभी बसें चलाने कहा गया है आज 2 मई को बसों की भीड़ एवं सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रखने के कारण कर्मचारी आक्रोशित है नाराजगी व्यक्त करते हुए कर्मचारियों ने संगठन को सभी बस चलाने कहां है संगठन द्वारा पुनः सभी बसों को परिचालन करने आज दोबारा मांग पत्र दिया है जिससे एक-दो दिनों में परिचालन करने का आश्वासन दिया गया है ।

डॉ जितेंद्र सिंह ठाकुर, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ संचनालय विभाग अध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ, इंद्रावती भवन, नवा रायपुर

 

Related Articles

Back to top button