देश दुनिया

Lockdown: दिल्ली में आज से खुल गए सैलून, डॉक्टर जैसे नज़र आ रहे हेयर कटिंग करने वाले -Salons open in Delhi during Lockdown know the process of hair cutting dlnh | delhi-ncr – News in Hindi

नई दिल्ली. तीन महीने बाद आज से दिल्ली में हेयर सैलून का ताला खुल गया है. यह खबर मिलते ही ग्राहक भी दुकानों पर पहुंचना शुरु हो गए हैं. लेकिन बावजूद इसके अभी भी हेयर कटिंग कराना इतना आसान नहीं है. इसके लिए आपको ऑनलाइन टाइम लेना होगा. सैलून संचालक भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए एक समय पर चेयर के हिसाब से ग्राहकों को वक्त दे रहे हैं.

सभी चेयर के बीच पर्दे डाले गए हैं. कटिंग करने वाले भी पीपीई किट और फेस शील्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस किट में वो किसी डॉक्टर से कम नज़र नहीं आ रहे हैं. दुकान मैं आने वाले हर शख़्स की पहले स्क्रीनिंग की जाती है उसके बाद हैंड सेनेटाइजर भी दिया जाता है. सैलून मैनेजर का कहना है कि सैलून की छूट मिलने से कस्टमर भी खासे खुश नज़र आ रहे हैं.

दिल्ली में अब हर रोज मिलेगी शराब

दिल्ली आबकारी विभाग ने शराब की दुकानें खोलने के सम-विषम नियम को सोमवार को खत्म कर दिया, जिसके साथ ही अब रोजाना दुकानें खोली जा सकेंगी. सरकार ने शराब की दुकानों को खोले रखने की अवधि को भी डेढ़ घंटे बढ़ा दिया है. दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा, ‘दिल्ली में अब शराब की दुकानें सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक खुली रहेंगी. इससे पहले तक इन्हें शाम साढ़े छह बजे तक खोले रखने की ही अनुमति थी.’ सरकारी आदेश के अनुसार अब शराब की दुकानें रोजाना खुलेंगी. हालांकि निरुद्ध क्षेत्रों में दुकानें बंद रहेंगी. दिल्ली में शराब की 863 दुकानें हैं.

Salon, Delhi government, Lockdown, hair cutting, corona, liquor, restaurant, online, Arvind Kejriwal, सैलून, दिल्ली सरकार, लॉकडाउन, हेयर कटिंग

हेयर कटिंग करता कर्मचारी.

सैलून के साथ दिल्ली में इसकी भी मिली इजाज़त

होम डिलीवरी और टेकअवे सर्विस के साथ रेस्टोरेंट खुलेंगे.

रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खाने की इजाजत नहीं होगी.

सभी सरकारी दफ्तर और प्राइवेट दफ्तर अपनी पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे.

सभी मार्केट और मार्केट कॉम्प्लेक्स अपनी पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे.

कंस्ट्रक्शन की इजाजत होगी लेकिन वहीं जहां पर दिल्ली के अंदर से मजदूर आ सकें.

शादी में अधिकतम 50 मेहमान आ सकते हैं.

Salon, Delhi government, Lockdown, hair cutting, corona, liquor, restaurant, online, Arvind Kejriwal, सैलून, दिल्ली सरकार, लॉकडाउन, हेयर कटिंग

हेयर कटिंग करता एक कर्मचारी.

अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग आ सकते हैं.

आरडब्लूए किसी व्यक्ति को काम करने से नहीं रोकेंगे.

सभी इंडस्ट्री काम करेंगी.

कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ाया गया है.

रात के 9:00 बजे से लेकर सुबह के 5:00 बजे तक लोगों के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी होगी.

ये भी पढ़ें:-

Lockdown Diary: पैदल घर जा रहे मजदूर को लूटने आए थे, तकलीफ सुनी और 5 हजार रुपए देकर चले गए

पाकिस्तान का डर्टी गेम: रेलवे कर्मचारी भी इंटेलीजेंस एजेंसियों के रडार पर, जासूसी मामले में पूछताछ के लिए तलब

 



Source link

Related Articles

Back to top button