एटीएम का क्लोन बना ठग ने की सेवानिवृत्तव बीएसपी कर्मी के खाते से 61 हजार रूपये पार
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। आज के इस ऑनलाईन युग में जहां अधिकांशतर कार्य आनलाईन कर लोग जहां फायदा उठा रहे हैं, वहीं आनलाईन के माध्यम से लोग ठगी के शिकार भी वैसे ही हो रहे है। आनलाईन की ही वजह से जानकारी प्राप्त कर एटीएम का क्लोन बनाकर लोगों के खाते से लाखो रूपये ठगी करने वाले पार कर रहे है। ऐसा ही फिर एक मामला टवीनसिटी में आज सामने आया है। इस बार एटीएम क्लोनिंग का शिकार बीएसपी के सेवानिवृत्त कर्मी हुए है, ठगी करने वाले ने इनके खाते से दो बार में 61 हजार रूपये पार कर दिये। बीएसपी कर्मी राधेश्याम शर्मा को इसकी जानकारी तब हुई जब इनके मोबाईल में दो बार में 41 हजार रूपये निकालने का मैसेज आया। उसके बाद पीडि़त ने थाने पहंचकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज करवाया।
भिलाई नगर टीआई गौरव तिवारी ने बताया कि आवेदक राधे श्याम शर्मा (67) मकान- 566, ब्लॉक-बी, मोंगरा तालपुरी में रहता है। उन्होंने शिकायत में बताया कि एसबीआई शाखा सिविक सेंटर में उनका खाता है। 17 फरवरी को एटीएम के जरिए उनके खाते से 61 हजार रुपए निकाल लिए।
ऐसे करते हैँ एटीएम का क्लोन तैयार
ठगी करने वाले एटीएम के कार्ड रीडर प्वाइंट पर स्कीमर सेट कर सारी जानकारी चोरी कर लेते है। उसके पश्चात कार्ड का क्लोन तैयार करते हैं और कई माध्यमों से खाते से रुपए निकाल लेते हैं।
ठगी करने वाले स्कीमर डिवाइस से चोरी करते हैं एटीएम कार्ड का डाटा
जानकारों के अनुसार स्कीमर एटीएम कार्ड का डाटा चोरी करने वाली एक मशीन है। जहां पर एटीएम कार्ड डाटा जाता है यह बिल्कुल उस स्लाट की तरह होती है। कार्ड डालने पर डाटा स्कीमर में लगी चिप की कॉपी हो जाती है और ऊपर लगे हिडन कैमरे से एटीएम पिन देख लेते हंै। ग्राहक पॉसवर्ड के लिए कौन सा बटन दबा रहा है, इसकी तस्वीर कैमरे में कैद हो जाती है। इसके बाद स्कीमर से कार्ड का क्लोन तैयार करते है और पॉसवर्ड डालकर रूपये निकाल लेते हैँ।