Jammu-Kashmir: पुलवामा में फिर IED ब्लास्ट कराने की फिराक में था आंतकी लंबू, मसूद अजहर का है रिश्तेदार | jem chief masood azhar relative ismail alvi behind failed pulwama car bomb attack in jammu kashmir | nation – News in Hindi
जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूज अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया गया है (AP)
पुलवामा (Pulwama) में एक बार फिर धमाके की प्लानिंग करने वाले आतंकी मोहम्मद इस्माइल अल्वी (Mohammad Ismail Alvi) को कई नामों से जाना जाता है. उसकी हाइट करीब साढ़े छह फीट बताई जाती है, इसीलिए उसे लंबू के नाम से भी जाना जाता है.
पुलवामा (Pulwama) में एक बार फिर धमाके की प्लानिंग करने वाले आतंकी मोहम्मद इस्माइल अल्वी (Mohammad Ismail Alvi) को कई नामों से जाना जाता है. उसकी हाइट करीब साढ़े छह फीट बताई जा रही है, इसीलिए उसे लंबू के नाम से भी जाना जाता है. उसे फौजी भाई, अदनान और जब्बार के नाम से भी बुलाते हैं.
ये भी पढ़ें:- कार बम लेकर आए आतंकी से भाई की अपील- ‘पाकिस्तान का नमक खाने वालों के लिए जान मत दो’
अधिकारियों के मुताबिक, अल्वी पिछले साल हुए पुलवामा अटैक को लेकर फेडरल एजेंसी की वॉन्टेड लिस्ट में है. बता दें कि बीते साल 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आईईडी ब्लास्ट हुआ था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.कश्मीर घाटी में बना है जैश का कमांडर
कहा जा रहा है कि आतंकी अल्वी को कश्मीर घाटी में जैश का कमांडर बनाया गया है. करी मुफ्ती यासिर के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद अल्वी ने जनवरी में घाटी में जैश कमांडर का जिम्मा संभाला था.
आईईडी ब्लास्ट कराने में एक्सपर्ट
अल्वी पाकिस्तान स्थित पंजाब के भावलपुर के ताल्लुक रखता है. साल 2019 की शुरुआत में वह पुलवामा हमले से ठीक पहले भारत में घुसा था. जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर कई आतंकी कैंप को तबाह कर दिया था. इस घटना के बाद दिल्ली और इस्लामाबाद में दूरियां और भी ज्यादा बढ़ गई थीं और तनातनी का माहौल था. अल्वी आईईडी ब्लास्ट कराने में एक्सपर्ट माना जाता है.
कब मिला था आईईडी?
सुरक्षाबलों को पहले ही पुलवामा में होने वाले ब्लास्ट को लेकर इनपुट मिल चुके थे, जिसके बाद बीते गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों ने इस कार को बरामद कर बड़ी कामयाबी हासिल की. इस कार की डिक्की में 45 किलो आईईडी लदा हुआ था.
ये भी पढ़ें:- पुलवामा हमले की साजिश में अहम कामयाबी, कार मालिक की हुई पहचान, हिज्बुल का है आतंकी
इसके बाद जम्मू-कश्मीर के आईजी ने कहा था, ‘यह ह्यूमन इंटेलीजेंस का एक शानदार ऑपरेशन था. जो पुलिस को मिला, जिसके बाद समय रहते पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलवामा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और हम सही दिशा में जा रहे हैं.’
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: June 2, 2020, 6:54 AM IST