Home Minister Amit Shah Exclusive Interview | गृहमंत्री अमित शाह इंटरव्यू: गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- ममता अगर चाहती हैं कि BJP वहां सरकार चलाए तो जनता इसे पूरा कर देगी | Home Minister Amit Shah Exclusive Interview If Mamta wishes that BJP should run the government there people will complete it | nation – News in Hindi
देश के गृहमंत्री अमित शाह का न्यूज 18 नेटवर्क समूह के एडिटर इन चीफ राहुल जोशी के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.
Home Minister Amit Shah Exclusive Interview | गृहमंत्री अमित शाह इंटरव्यू: अमित शाह ने कहा कि अगर ममता बनर्जी की इच्छा है कि बीजेपी वहां सरकार चलाये तो यह इच्छा जल्द वहां की जनता पूरी कर देगी.
ममता बनर्जी के प्रवासी मजदूरों की ट्रेन को ‘कोरोना एक्सप्रेस’ कहने पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारी बंगाल से कोई लड़ाई नहीं. 1200 से ज्यादा ट्रेनें यूपी गईं. 1000 से ज्यादा ट्रेनें बिहार गईं. 100 ट्रेनें भी बंगाल नहीं गईं. अगर बंगाली घर जाना चाहता है तो उसका गुनाह क्या है? मैं जानता हूं कि बंगाल की जनता इस बात को हमेशा याद रखेगी.
ममता बनर्जी के बयान पर अमित शाह ने कहा कि अगर ममता बनर्जी की इच्छा है कि बीजेपी वहां सरकार चलाये तो यह इच्छा जल्द वहां की जनता पूरी कर देगी. अमित शाह ने कहा, ‘मैं तो वहां सरकार नहीं चला सकता, मैं सांसद हूं.’
1 करोड़ 10 लाख से ज्यादा प्रवासी घर पहुंचेअमित शाह ने कहा कि 1 करोड़ 10 लाख से ज्यादा लोग अपने घर पहुंचे और कई क्वारंटाइन पूरा कर अपने परिवार के साथ रहने लगे हैं. राज्यों ने रिक्शे घुमाकर लोगों को जागरुक किया और लोग धीरे-धीरे हमारी बात समझ गए. प्रवासियों के लिये हमने कई व्यवस्थाएं कीं लेकिन जिन्हें कमियां निकालनी हैं, वे निकालेंगे. राहुल जी एक योजना लेकर घूम रहे हैं. जिसमें वे सभी के अकाउंट में पैसा डालने की बात करते हैं. हालांकि जनता ने इसे नकार दिया है. मोदी सरकार ने किसानों, वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं के अकाउंट में DBT के तहत सीधे पैसे भेजे हैं.
प्रति लाख आबादी पर 12.6 लोग कोरोना से संक्रमित: अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि भारत में प्रति लाख आबादी पर 12.6 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. पूरी दुनिया की तुलना में हमने इसे बहुत अच्छे से कंट्रोल किया है. भारत में रिकवरी रेट 42 फीसदी है. अब देश के सभी राज्यों के सारे जिलों के अंदर ठीक-ठाक स्वास्थ्य सुविधाएं हैं. जब तक टीका या दवाई नहीं ढूंढ़ी जाती तब तक इस महामारी के साथ जीने की आदत डालनी पड़ेगी. कोरोना के बाद दुनिया में भारत का एक अलग स्थान होगा.
क्या सरकार ने लॉकडाउन में जल्दबाजी की? संबंधित सवाल पर अमित शाह ने कहा कि ऐसा कहना उचित नहीं है. ऐसा होता तो भगदड़ मच जाती. उस समय हमारी टेस्टिंग, क्वारंटाइन व्यवस्था अच्छी नहीं थी. दो महीनों में ये व्यवस्था अच्छी हो गई है.
ये भी पढ़ें:
Exclusive: राहुल जी एक योजना लेकर घूम रहे, हमने कई व्यवस्थाएं कीं- अमित शाह
#AmitShahOnNews18: अमित शाह ने इस बात को बताया सरकार की 1 साल की बड़ी उपलब्धि
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: June 1, 2020, 9:36 PM IST