सबका संदेश के माध्यम से कलेक्टर से की मांग
सबका संदेश ब्यूरोचीफ आदिल खान-+91 93404 32668
कबीरधाम की खबर सबसे तेज सरकारी नियमो से बना हमारे ग्रुप पर खबरों के लिए
कबीरधाम जिले के ग्राम पंचायत तीतरी जनपद पंचायत बोड़ला में किसानो को खाद बीज के लिए हो रही परेसानी 5 किलो मीटर दूर ग्राम पंचायत बम्हनी से लाना पड़ता है जबकि ग्राम पंचायत तीतरी में ही खाद्य गोदाम बना हुआ है।
तीतरी के किसान- (भारत लाल पिता सोभाराम, रामनाथ पिता गोवर्धन, राजेन्द्र पिता मंसाराम,शिव चन्द पिता लक्छ्मन ,अंत राम पिता हिरव ,के द्वारा बताया गया कि- मनोज चंद्राकर सहायक प्रबंधक चिल्फी के द्वारा खाद्य गोदाम तीतरी में खाली नही कराया जाता है जिससे गांव के किसानो भारी परेशानी होती है सबका संदेश समाचार के माध्यम से कलेक्टर महोदय से निवेदन किये है कि खाद बीज को तीतरी गोदाम में खाली किया जावे जिससे किसानों को हो रही परेसानी दुर हो सके