Uncategorized

विधायक आशीष छाबड़ा ने किया मनरेगा कार्यो का निरीक्षण सहित विकास कार्यों का भूमि पूजन

*विधायक आशीष छाबड़ा ने किया मनरेगा कार्यो का निरीक्षण सहित विकास कार्यों का भूमि पूजनदेव यादव की रिपोर्ट

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

*बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा* अपने विधानसभा क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के बीच हुए जनजीवन को पुनः पटरी में लाने हेतु कृत संकल्पित होकर क्षेत्र में विकास

कार्यों को गति देने में जुटे हुए हैं । इसी क्रम में *विधायक आशीष छाबड़ा* ग्राम झलमला पहुंचकर मनरेगा के अंतर्गत स्वीकृत कार्य 10 लाख रुपये के बाधा गहरीकरण/मेड़ बधान का अवलोकन कर एवं मनरेगा में कार्यरत मजदूरों को कोविड़ -19 वायरस संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग तथा हाथ की सफाई नियमित रूप से किए जाने का लोगों को सुझाव दिए झलमला से निकलकर ग्राम पंचायत रवेली में चल मनरेगा के तहत चल रहे कच्ची नाली निर्माण 03 कार्य स्वीकृत राशि 09 लाख एव मेड़ बधान 16 कार्य स्वीकृति राशि 03.44 लाख रुपये का अवलोकन किये एव कार्य कर रहे मजदूरों से चल रहे कार्यो के बारे में चर्चा किये ततपश्चात ग्राम पंचायत किरितपुर पहुँच 05 लाख रुपये की लागत से बनने वाली कबीर सामुदायिक भवन एवं धान संग्रहण केन्द्र में 5.99 लाख रुपये से 03 नग चबुरता निर्माण का नारीयल तोड़ भूमि पूजन कर *विधायक आशीष छाबड़ा* ने लोगों से अपील की है कि वह अति आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से निकले अन्यथा अपने घरों में सुरक्षित रह कर परिवार तथा देश की सुरक्षा करें इस दौरान *विधायक आशीष छाबड़ा* ने मजदूरों को मास्क तथा सैनिटाइजर का वितरण किया साथ मे रामखिलावन साहू,रामकिसुन साहू,कल्लू साहू,सिद्धिक खान सभापति जनपद पँचायत बेरला, महेन्द्र डेहरे सदस्य जनपद पँचायत बेरला,गणेश साहू,शेख शरीफ कुरैशी,सरफराज नियाजी,राजू खान, श्रीमतीं देवकी लक्ष्मण साहू सरपँच रवेली,जीवन गायकवाड़ सरपँच किरितपुर,सन्तोष सरपँच प्रतिनिध झलमला उपस्तिथ रहे

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button