Uncategorized

17 हाथियों का झुंड गरियाबंद शहर से 9 किलोमीटर आप पहुंचा कोच बाय हरदी के बीच जंगल में मौजूद 3 हिस्से में बटा 23 हाथियों का दल

 

 

 

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

 

17 हाथियों का झुंड गरियाबंद शहर से 9 किलोमीटर आप पहुंचा कोच बाय हरदी के बीच जंगल में मौजूद 3 हिस्से में बटा
23 हाथियों का दल

गरियाबाद साथियों से जुड़ी अब तक की सबसे बड़ी खबर गाजियाबाद से आ रही है हाथी जिला मुख्यालय गरियाबाद के बेहद करीब पहुंच चुके हैं जिला मुख्यालय से 9 किलोमीटर रोड हरदी और कोच बाय के बीच के जंगलमें 17 हाथियों का बढ़ा

 

झूड मौजूद है परसोली क्षेत्र के वन विभाग की टीम लोगों को हाथियों से दूर रहने का प्रयास रही है बीती रात हाथियों ने एक किसान बाड़ी में रखे धान के ढेर को खाकर नुकसान पहुंचाया इस वक्त हाथियों का दल हरदी जाने वाले मार्ग से महज 500 मीटर अंदर जंगल में मौजूद है बीती रात वह सड़क किनारे स्थित तालाब के पास था और वन विभाग के कर्मचारियों से हाथी का आमना सामना भी हुआ वन परिक्षेत्र अधिकारी आरुण सोम बताते हैं कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है हाथी घने जंगल में स्वच्छंद विचरण कर रहा है और लोग हाथी के पास बिल्कुल नहीं जा रहे हैं

गरियाबंद के लोगों को जिनकी उम्मीद नहीं थी वह हुआ महासमुंद से बागबाहरा से छुरा के जंगल में घुसा हाथियों का जल जिला मुख्यालय से महज 9 किलोमीटर पास तक पहुंच गया है और इस वक्त हरदी गांवसे बेहद करीब के जंगल मौजूद है हम आपको बता दें की 23 साथियों का झुंड जो गरियाबंद जिले मैं प्रवेश किया था वह अब तीन हिस्सों में बट गया है सबसे बड़ा झुंड गरियाबंद के नजदीक पहुंच गया है जो परसोली वन परिक्षेत्र के हरदी के जंगल में कपार्टमेंट नंबर312 मैं मौजूद है बीती रात हाथी के दल में दरी पारा के किसान लखन यादव के बाड़ी में रखे धान को नुकसान पहुंचाया वहीं सुबह लोगों को जंगल के रास्ते पर हाथियों का दल नजर आया

खास बात यह है की पहली बार हाथियों का इतना बड़ा दल गरियाबंद जिला मुख्यालय इतने करीब अर्थात 9 किलोमीटर मैं पहुंचा है

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button