देश दुनिया

निःस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे कोरोना के सच्चें योद्धाओ का हुआ सम्मान

राजस्थान /सालासर धाम जिला चुरू  में रोज जरूरतमंद परिवारों को खाना खिलाने वाले बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के आयोजनकर्ता पत्रकार हरीश शर्मा व सह-आयोजन कर्ता आकाश झुरिया व पत्रकार पप्पूलाल शर्मा का हुआ सम्मान उपखंड मुख्यालय पर रोजाना जरूरतमंद परिवारों को खाने की किट उपलब्ध करवाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के आयोजनकर्ता एवं युवा पत्रकार संघ के अध्यक्ष हरीश शर्मा व  सह-आयोजनकर्ता आकाश झुरिया का रविवार को सालासर धाम स्थित होटल परमेश्वरी प्रांगण में परमेश्वरी होटल के एमडी विष्णु पुजारी की ओर से स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। अभिनन्दन स्वरूप होटल परमेश्वरी के एमडी विष्णु पुजारी की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता व युवा पत्रकार संघ के अध्यक्ष एवं बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के संयोजक हरीश शर्मा व पत्रकार आकाश झुरिया को दुपट्टा पहनाकर व बालाजी महाराज की प्रतिमा भेंट की गई। एवं होटल स्टाफ की ओर से श्री फल भेंट किया गया। इस मौके पर होटल परमेश्वरी के कर्मचारी सहित गणमान्य जन मौजूद थे। इस दौरान होटल परमेश्वरी के एमडी विष्णु पुजारी ने कहा कि उल्लेखनीय है कि हरीश व आकाश अपनी टीम के साथ सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को चाय,छाछ,नाश्ता व पशुओं के चारे पानी के वितरण करने का कार्य लोक डाउन शुरू से लेकर अब तक निरन्तर करते आ रहे है एवं इनके प्रयास अभी भी जारी है। इनका प्रयास है कि लोक डाउन के पांचवे चरण में अलग सेवाएं प्रदान करवाई जाये। कोरोना योद्धा के रूप में निरंतर सेवा कार्य करने वाले बेटा पढ़ाओ – संस्कार सिखाओ अभियान के आयोजनकर्ता हरीश शर्मा,आकाश झुरिया और उनकी टीम का कार्य अत्यन्त सराहनीय है। बेटा पढ़ाओ – संस्कार सिखाओ अभियान का कार्य युवाओं के लिए प्रेरणादायी रहा है और आगे भी रहेगा। बालाजी महाराज से इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हु एवं इनके द्वारा किये गए सेवाकार्य के लिए साधुवाद देता है। होटल परमेश्वरी प्रांगण में किये गए सम्मान को लेकर अभियान के आयोजनकर्ता हरीश शर्मा व सह आयोजनकर्ता आकाश झुरिया ने होटल परमेश्वरी के एमडी विष्णु पुजारी व होटल कर्मचारियों का दिल की गहराइयों से आभार प्रकट किया। इस दौरान मीडिया जगत में सराहनीय कार्य करने वाले पत्रकार पप्पूलाल शर्मा पाटोदा का भी होटल परमेश्वरी की ओर से दुपट्टा ओढ़ाकर व बालाजी महाराज की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button