बच्चों के मैजिकल ट्रिक से लेकर ऐग सलाद बनाने की रेसिपी तक, लोटपोट कर देंगे ये Viral VIDEO | AR Rahman girl singing NASA engineer 5 viral videos of the week | ajab-gajab – News in Hindi
ऐसे ही कई वीडियो इस पूरे सप्ताह में वायरल हुए हैं. लेकिन हम आपके लिए आज लेकर आए हैं इस पूरे वीक में सबसे ज्यादा देखे गए खास वीडियोज का एक खास कलेक्शन, जिसे आप दोबारा जरूर देखना चाहेंगे और हर बार वाह-वाह ही करेंगे. तो चलिए करते हैं शुरुआत.
पापा को दिखाए मैजिकल ट्रिक्स
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक बच्ची का पापा के साथ खेलते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में बच्ची को जो भी देख रहा है उसके मुंह से सिर्फ एक ही शब्द निकल रहा है, सो क्यूज. आप भी देखिए…
I have my 4 year old baffled. This could go on for hours. from r/funny
लॉकडाउन के बीच हिमाचल प्रदेश की सड़कों का एक खतरनाक वीडियो भी काफी देखा जा रहा है. ये वीडियो जो भी देख रहा है प्रकृति की सुंदरता पर मोहित हो जा रहा है.
Incredible India
Difficult Road often leads to beautiful destinations.
Near Sach Pass, Chamba, HP
Not a regular road, covered with snow for 8-9 months. pic.twitter.com/PEyI86pLek— Ankur Rapria, IRS (@ankurrapria11) May 28, 2020
ब्रिटेन गॉट टैलेंट में 10 वर्षीय सोपरनिका नायर ने हिस्सा लिया था. सोपरनिका की सिंगिंग वीडियो इन दिनों वायरल हो रही है. सिंगर, कंपोजर एआर रहमान को भी सोपरनिका की वीडियो काफी पसंद आ रही है. रहमान ने इस वीडियो को अपने ट्विटर पर भी शेयर की है और सोपनिका की काफी सराहना भी की है.
Nice to wake up to this???? https://t.co/51EdsYY1iY
— A.R.Rahman (@arrahman) May 27, 2020
गिलहरियों से पक्षियों का खाना बचाने के लिए पिछले दिनों नासा के एक पूर्व इंजीनियर ने खास तरह का फीडर बनाया. उन्होंने टेबल, पुल, गुल्ले सब कुछ मिलाकर एक ट्रैप बनाया ताकि गिलहरी पक्षियों को खाना न खा सके,लेकिन इंजीनियर की आंखों में धूल झोंकते हुए गिलहरियां फिर से खाना चट कर गईं.
एक कौआ पानी में गिर जाता है. वो तमाम कोशिश करता है लेकिन उससे बाहर नहीं निकला जाता. इतने में वहां भालू आता है. वो उसे बाहर निकालता है. फिर वो कौए को एक साइड में रख देता है. थोड़ी देर बाद कौआ खुद को झाड़ लेता है. वो खड़ा हो जाता है ये वीडियो पिछले दिनों काफी वायरल हुआ था.
This bear didn’t bring about a change in the world by helping the crow….
But it changed the life of someone by giving a new lease of life ????Help others in need. pic.twitter.com/cLfi7StH8M
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) May 28, 2020
इसी के साथ ऐग का वीडियो भी काफी पसंद किया गया था.
वैसे आपने इनमें से कौन से वीडियो देखें और कौन-कौन से आपको पसंद आए?