Uncategorized

साईंस कालेज दुर्ग की प्रतीक्षा तिवारी ने मारी बाजी राष्ट्रीय त्रिभाषीय प्रतियोगिता में मिला सेकंड रनरअप पुरस्कार

DURG । शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग की एमएससी भौतिकशास्त्र चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा कु. प्रतीक्षा तिवारी को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित त्रिभाषीय तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता (एलोक्यूशन) में सेकंड रनर अप का पुरस्कार प्राप्त हुआ । महाविद्यालय के  प्राचार्य डॉ. आर. एन. सिंह तथा भौतिकशास्त्र की प्राध्यापक डॉ. जगजीत कौर सलूजा ने सुंयुक्त रूप से जानकारी दी कि  राष्ट्रीय स्तर  की इस प्रतियोगिता में 28 राज्यों के 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया छत्तीसग? प्रदेश में यह पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रतीक्षा तिवारी  एक मात्र छात्रा है । प्राचार्य डॉ. सिंह ने बताया कि इस उच्च स्तरीय प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में श्रीमतती आशिमा सौरभ दीक्षित, आयुक्त, भारतीय राजस्व सेवा तथा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के प्रसिद्ध आचार्य सत्यम सम्राट उपस्थित थे । रनर अप विजेता प्रतीक्षा तिवारी ने बताया कि राष्टीय मुद्दों पर तत्कालिक बोलना तथा त्रिभाषा का प्रयोग एक कठिन कार्य एवं रोमांचक अनुभव था । प्राचार्य डॉ. सिंह ने प्रतीक्षा तिवारी को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से जहां स्वयं का व्यक्तित्व विकसित होता है वहीं राष्ट्रीय  स्तर पर पुरस्कार मिलने से आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है । डॉ. सिंह ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे लॉकडाउन अवधि में इसी प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों में हिस्सा लें ।

Related Articles

Back to top button