छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

उर्सपाक इस बार खानकाह में नहीं, घरों में 3 को होगी फातिहा

BHILAI । हजऱत मुरशिदे आम दाता बाबा भोला शाह रहमतुल्लाह अलैह का उर्स मुबारक इस बार खानकाह में नहीं मनाया जाएगा। कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए अकीदतमंद इस बार अपने घरों में फातिहाख्वानी व शिजरा ख्वानी करेंगे। हाजी एमएच सिद्दीकी ने बताया कि बाबा भोला शाह ने सन 2001 में रमजान के बाद 10 वें रोज (10 शव्वाल सन 1421 हिजरी) को रात 9 बजकर 27 मिनट पर वफात पाई थी। जिसके मुताबिक इस साल 3 जून को उर्स मुबारक हर साल की तरह नंदिनी एयरोड्रम के पास ग्राम बीरेभाठ स्थित खानकाह (आश्रम) में मनाया जाना था लेकिन कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए सभी अकीदतमंदो ने अपने घरों में ही रह कर बाबा सरकार की याद मनाने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि न सिर्फ भिलाई बल्कि देश-विदेश में जहां भी बाबा सरकार के चाहने वालें हैं, अपने घरों में ही फातिहा ख्वानी-शिजरा ख्वानी कर उन्हें याद करेंगे।

Related Articles

Back to top button