सरपंच के प्रयास एवं विधायक के अनुशंसा पर पेयजल संकट का निराकरण, ग्रामीणों ने जताया आभार

सरपंच के प्रयास एवं विधायक के अनुशंसा पर पेयजल संकट का निराकरण, ग्रामीणों ने जताया आभार
कुंडा न्यूज़ प्रदीप रजक सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
विकासखंड पंडरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत पेंड्रीकला में विगत काफी दिनों से ग्रामीणों का मांग रहा कि शिव मंदिर प्रांगण में विभिन्न धार्मिक ,सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम संचालन हेतु एक हैंडपंप लगाया जाए। जिसे ग्राम पंचायत पेंड्रीकला के नवनिर्वाचित सरपंच श्री जलेश्वर प्रसाद चंद्राकर जी के प्रयास से एवं पंडरिया विधायक माननीया श्रीमती ममता चंद्राकर जी के अनुशंसा पर लोक यांत्रिकीय विभाग खंड कवर्धा के द्वारा तत्काल संबंधित स्थान पर बोर खनन किया जा चुका है एवं हाल ही में बेसमेंट का कार्य भी चालू हो गया है। इससे समस्त मोहल्ला वासी के साथ ही साथ समस्त ग्रामवासी सरपंच श्री जलेश्वर प्रसाद चंद्राकर जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विधायक महोदया का आभार जताया। जिसमें कौशल चंद्राकर ब्लॉक अध्यक्ष पंडरिया, बाबूजी चंद्राकर, सुरेश चंद्राकर, गोरे चंद्राकर,नवीन चन्द्राकर, रज्जू टंडन पंच, संतोष पटेल पंच, जलेश्वर पटेल पंच, नाथूराम टंडन पंच, रज्जू टंडन पंच, राकेश कुंभकार पंच, रामशरण कुंभकरण पंच, शिवा तिवारी पंच,
पंचराम चंद्राकर पंच, के साथ ही साथ समस्त ग्रामवासी गण सरपंच एवं विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किए। क्षेत्र के कर्मठ
,सशक्त एवं जनसेवा को प्राथमिकता देने वाले विधायक महोदया माननीया श्रीमती ममता चंद्राकर जी के द्वारा इसी तरह अनेक गांव में बोर खनन कर ग्राम वासियों की समस्या को उनके द्वारा त्वरित कार्रवाई कर दूर किया जा रहा है ।
इसी कड़ी में भुवालपुर, बीजाभाट , खरहट्टा में भी बोर खनन कार्य किया जा चुका है ।।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100