Uncategorized

भूतपूर्व सैनिक संघ कवर्धा द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर में किया फल, जूस, बिस्किट का वितरण।

भूतपूर्व सैनिक संघ कवर्धा द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर में किया फल, जूस, बिस्किट का वितरण।

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

भूतपूर्व सैनिक संघ कवर्धा द्वारा ग्राम पंचायत भागूटोला (कवर्धा)की सरस्वती शिशु मंदिर क्वॉरेंटाइन सेंटर एवं पूर्व माध्यमिक शाला क्वारेंटाइन सेंटर में लगभग 80 श्रमिक परिवार को फल, जूस बिस्किट तथा खाद्य सामग्री का पैकेट का वितरण सेंटर प्रभारी तथा सहयोगी स्टाफ के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करते हुए कराया गया जिसमें प्रमुख रूप से भारतीय सेना के पूर्व सैनिक सन् 1971 वार का योद्धा खिमन लाल सोनी , सेवानिवृत्त सूबेदार जधर्मगुरु घनश्याम प्रसाद साहू,पूर्व वारंट ऑफिसर परमानंद कौशिक, अब्दुल समीम खान, अब्दुल सईद खान, छोटेलाल वाकरे,होरी राम मेरावी,जितेंद्र कुमार राजपूत धनेश्वर सिंह राजपूत चंद्रशेखर सिंह राजपूत कृष्णकांत सिंह ठाकुर,दिनेश राम साहू, दिनेश कुमार चंद्रवंशी,धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी, राकेश कुमार चंदेल उपस्थित थे।
1971 के वार योद्धा सोनी जी ने कहा कि जब जब केंद्र शासन तथा राज्य शासन ने पूर्व सैनिकों का आह्वान किया है पूर्व सैनिक अपने कर्तव्य निर्वहन में पूर्ण भागीदारी निस्वार्थ सेवा भाव से किया है।सेवा निवृत्त धर्मगुरु सूबेदार घनश्याम साहू जी ने कहा है कि राष्ट्रीय आपदा के समय समाज के प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक को अपने कर्तव्यों का निर्वहन नि:स्वार्थ भाव से करना चाहिए तथा शासन के कार्यों में हाथ बटाना एवं पुनीत अवसर पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए।पूर्व वारंट अफिसर परमानंद कौशिक जी ने बताया कि इस राष्ट्रीय आपदा कोवीद-19 महामारी के समय में हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग 500 पूर्व सैनिक नि:स्वार्थ भाव से अपने-अपने गृह जिला में जिला अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश अनुसार वालंटियर ( एस पी ओ) का कार्य कर रहे हैं।कभी भी किसी समय राष्ट्रीय आपदा या राज्य आपदा के समय पूर्व सैनिक वालंटियर के रूप में शासन-प्रशासन की दिशा निर्देश अनुसार निस्वार्थ भाव से हमेशा सेवा करते आए हैं और करते रहेंगे सैनिक सेना के कार्य से सेवानिवृत्त होता है सेवा के कार्य से नहीं।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button